में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट में दमदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
बेहतरीन स्पिनर की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से भाग ले रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए भी उन्होंने घातक गेंदबाजी की है। पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें युजवेंद्र चहल को अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है। फैंस भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलकर काफी खुश नजर आए।
पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,’सबके पसंदीदा युजी पाजी।’
यह रही वीडियो:Sabke favourite, Yuzi paaji! ♥️ pic.twitter.com/bam8H2UKdU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 29, 2025
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में 9 मैच में 26.89 के औसत से 9 विकेट झटके हैं। युजवेंद्र चहल के आईपीएल में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 169 मैच में 22.64 के औसत से 214 विकेट झटके हैं। बेहतरीन गेंदबाज उन कुछ खिलाड़ियों में से भी एक है जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक पूरी की है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी युजवेंद्र चहल को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 9 मैच में 5 में जीत दर्ज की है और तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 11 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह पांचवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स भी यही चाहेगा कि वह अपने बचे हुए सभी मैच जीते और प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई कर जाए। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में चार अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। आगामी मैच काफी रोमांचक होने वाला है और दोनों ही टीमों को एक-दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जा सकता है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आगामी मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
You may also like
सुनील नारायण का गेंदबाजी स्पेल रहा डीसी बनाम केकेआर मैच का टर्निंग पॉइंट
महाराष्ट्र सरकार ने नीलामी में मराठा सेनापति रघुजी भोसले की तलवार ली वापस
सपा की होर्डिंग में बाबा साहेब की तस्वीर काटे जाने पर भाजपा नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति, अखिलेश यादव से माफी की मांग
गर्मी में सेहत का रखें खास ख्याल : हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के आसान उपाय
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज