रोहित शर्मा का नेचर सभी को काफी ज्यादा पसंद आता है, IPL के दौरान तो हिटमैन काफी Chill नजर आते हैं। अब ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां रोहित ने मजाक-मजाक में कैमरामैन की क्लास लगा दी और फैन्स को के कप्तान का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है।
इस सीजन बल्ले से कुछ नहीं कर पा रहे हैं रोहित शर्माजी हां, में रोहित शर्मा रन बनाने के किए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जहां वो हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। जिसके कारण हिटमैन के फैन्स काफी निराश हैं, दूसरी ओर उन्होंने बीच में एक मैच भी नहीं खेला था और घुटने में लगी चोट के कारण वो ये मैच नहीं खेल पाए थे। अब देखना होगा की आगे रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है।
रोहित शर्मा ने लगाई जब कैमरामैन को लताड़*MI टीम के अभ्यास के दौरान दिल्ली में आ गया था काफी ज्यादा तेज तूफान।
*जिसके बाद रोहित मजाक-मस्ती में सभी खिलाड़ियों को बोल रहे थे-वापस आ जाओ।
*इस दौरान कैमरामैन आंधी को छोड़ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर करने लगा था फोकस।
*जिसे देख रोहित ने अपने अंदाज में बोला-अरे मेरा क्या वीडियो ले रहा है, आंधी का वीडियो ले।
आपको काफी पसंद आएगा रोहित शर्मा का ये वीडियो
एक नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रोहित के अलावा इस सीजन में MI टीम भी काफी खराब प्रदर्शन कर रही है, जहां हार्दिक की कप्तानी में मुंबई टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है और टीम बाकी के 4 मैच हारी है, ऐसे में टीम की गणित खराब होती जा रही है प्लेऑफ में जाने की। वहीं अब MI टीम का अगला मैच 13 अप्रैल को है, इस दिन ये टीम दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरेगी और ये मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर DC टीम लगातार 4 मैच अपने नाम कर चुकी है इस सीजन।
You may also like
हरियाणा के इस जिले में होटल के आड़ चल रहा था देह व्यापार, पुलिस पहुंची ग्राहक बनकर, युवती समेत तीन गिरफ्तार
राजस्थान पेंशन योजना में बड़ा बदलाव संभव: लाखों लाभार्थियों की पेंशन पर लग सकता है ब्रेक, जानें वजह
Samsung Galaxy Z Flip 7 May Drop Snapdragon for Exynos 2500 Chipset: What We Know So Far
जिस CSK को शिखर पर पहुंचाया था, उसी टीम का घटिया प्रदर्शन देख बहुत दुखी थे सुरेश रैना
CIBIL स्कोर की चिंता छोड़ें! गाय-भैंस पालने पर मिल रहा ₹1 लाख का लोन, जाने कौन-कौन और कैसे कर सकते है आवेदन