आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 17.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की 6 मैचों में चौथी हार है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में राजस्थान से आखिर कहां चूक हुई, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आइए आपको मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हैं।
RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा विराट कोहली का कैचरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 174 रन का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले तीन ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए थे। संजू सैमसन ने फिर अपने तुरुप के इक्के यानी संदीप शर्मा को चौथे ओवर में गेंद थमाई। पहली ही गेंद पर संदीप ने मौका बनाया, विराट कोहली सीधा लॉन्ग-ऑन पर तैनात रियान पराग की ओर शॉट खेल बैठे लेकिन खिलाड़ी कैच ड्रॉप कर दिया। वहां पर तुषार देशपांडे भी खड़े थे, लेकिन वह पराग को देखकर पीछे हट गए।
बता दें, कोहली ने उस वक्त 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए थे। अगर उस समय विराट का विकेट गिरता तो बेंगलुरु की टीम बैकफुट पर आ जाती। हालांकि, विराट ने जीवनदान का फायदा उठाया और 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
संदीप शर्मा द्वारा डाले गए चौथे ओवर में फिल साल्ट को भी जीवनदान मिला था। साल्ट ने फ्लिक किया और बाहरी किनारा लगा था। संदीप ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने नाम किया। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेल जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
You may also like
ग्रेटर नोएडा : रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
सीएसके से पांच विकेट की हार पर पंत ने कहा : 'हमें लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए'
ममता बनर्जी विफल मुख्यमंत्री, तुष्टिकरण की राजनीति को देती हैं बढ़ावा : राजू वाघमारे
Indian Premier League 2025: Teams' Performance, Points Table, and Schedule – Latest Updates
अर्जुन तेंदुलकर ने मां के निधन पर साझा किया दर्द, कुत्ते के पिल्ले को गोद लेने की अपील