के कप्तान संजू सैमसन का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आगामी मैच में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल को मैच खेला जाना है।
संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लग गई थी। वह बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्हें यह चोट लगी और वह 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयानराजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 18 अप्रैल को संजू सैमसन की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि,’संजू सैमसन को अभी भी दर्द हो रहा है इसीलिए हमने उनका स्कैन करवाया है। हम स्कैन के रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। जब रिजल्ट आ जाएगा तब हमें स्कैन को लेकर चीजें साफ हो जाएगी कि यह चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है। रिजल्ट आने के बाद ही हम आगे फैसला लेंगे।’
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने ब्रॉडकास्टर्स को बताया था कि, ‘पहले से बेहतर लग रहा है। वापस बल्लेबाजी करने के लिए आना मुझे ठीक नहीं लगा। हम कल स्कैन करवाएंगे और फिर रिजल्ट का इंतजार करेंगे।’
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में किया है निराशाजनक प्रदर्शनराजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। टीम के चार अंक हैं और आईपीएल 2025 के अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स आठवें पायदान पर है। टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां से लगातार मुकाबले जीतने होंगे।
फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
You may also like
WATCH: 'इनके ट्रॉफी जीतने वाले आसार नहीं हैं', RCB पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की हत्या के विरोध में गुजरात में प्रदर्शन
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारत ने समुद्री मार्ग से अमेरिका को 14 टन अनार की पहली खेप निर्यात की
रूद्री स्कूल अब नवीन अध्ययन केन्द्र