पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम फेल रही, दूसरी ओर पूरी सीरीज में Glenn Maxwell भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। साथ ही इस दौरान पूरी सीरीज में Haris Rauf ने मैक्सवेल की नाक में दम कर रखा था, वहीं तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी अपना विकेट इस गेंदबाज को गिफ्ट में दे गया।
ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली वनडे सीरीज में करारी हारGlenn Maxwell के साथ-साथ इस वनडे सीरीज में पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जहां पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। ऐसे में पाक टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है और अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
Maxwell को फिर से दिन में तारे दिखा दिए Haris Rauf ने*Haris Rauf ने तीसरे वनडे मैच में भी किया Glenn Maxwell को आउट।
*हारिस की शानदार गेंद पर बिना खाता खोले मैक्सवेल हो गए कैच आउट।
*पहले और दूसरे वनडे मैच में भी हारिस ने लिया था मैक्सवेल का विकेट।
*ये बल्लेबाज पहले वनडे में शून्य पर और दूसरे में 16 रन बनाकर हुआ था आउट।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
RCB टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां इस लिस्ट में विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। दूसरी ओर टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया है, जिसपर इस खिलाड़ी ने बयान दिया था। मैक्सवेल ने कहा था कि- मैनेजमेंट ने मुझे कॉल पर बताया था कि वो मुझे रिटेन नहीं कर रहे, मैनेजमेंट ने मेरे से 30 मिनट बात की थी और उन्होंने अपना प्लान बताया था जो अच्छी चीज थी। साथ ही मैक्सवेल ने कहा था कि- मैं टीम के फैसले से खुश हूं, हर टीम को ऐसा करना चाहिए रिश्ते बने रहते हैं और RCB के साथ मेरा रिश्ता खत्म नहीं हुआ है, मैं वापस इस टीम के लिए खेलना चाहूंगा।
You may also like
Tulsi Vivah Bhog: तुलसी विवाह के दिन किन-किन चीजों का भोग लगा सकते हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने खड़गे को दिया करारा जवाब, कहा-मैं एक योगी हूं और एक...
इस मशहूर एक्टर से हुई श्रीदेवी की सबसे छोटी बेटी की शादी.. ख़ुशी कपूर ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू
झारखंड के मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें : प्रधानमंत्री