टीम ने इस सीजन अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, जहां ये टीम जीत की कहानी लिखना ही भूल गई है। दूसरी ओर टीम के एक प्रमुख गेंदबाज को अभी भी टूर्नामेंट में वापसी की पूरी उम्मीद है, उसकी को लेकर अब इस गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
लगातार मैच हार रही है चेन्नई सुपर किंग्स टीमचेन्नई सुपर किंग्स टीम ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया था, जहां पहले ही मैच में इस टीम ने MI को मात दी थी। वहीं इस पहले मैच के बाद से CSK के लिए सारी गणित बिड़ गई, जहां ये टीम लगातार 5 मैच हार गई है और टीम के खाते में सिर्फ 2 अंक ही है। जिसके बाद चेन्नई टीम अंक तालिका के 9वें स्थान पर है और SRH टीम 10वें स्थान पर है।
अभी भी CSK टीम की वापसी के सपने देख रहे हैं खलील अहमद*खलील अहमद ने CSK की 5 हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर।
*गेंदबाज के पोस्ट में शामिल थी टीम की एक तस्वीर, कैप्शन में लिखी कमबैक की बात।
*कैप्शन लिखा-हम धक्के खाएंगे, दर्द सहेंगे और मजबूत होकर वापस आएंगे आपके लिए।
*जिसके बाद फैन्स ने पोस्ट पर तीखे सवाल कर पूछा- अब कैसे वापसी करेगी आपकी टीम।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लगातार हार के बाद CSK टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूटने लगा है, इस बीच टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का एक बड़ा बयान सामने आया है। ने कहा कि-हम अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं, टूर्नामेंट लंबा है और इसमें बस चौथे स्थान पर पहुंचना जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने हां इस वक्त हमारे पास कोई मोमेंटम नहीं है और हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं ये हम मानते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि चीजें बदल नहीं सकतीं।
You may also like
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से हुआ इज़ाफ़ा, जानिए आबकारी विभाग ने कितने प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹
89 की उम्र में जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित