आईपीएल 2025 का 16वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। लखनऊ ने इस मुकाबले में 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 191 रन ही बना पाई। लखनऊ की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे दिग्वेश राठी, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका।
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद आइए आपको टॉप-3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं-
LSG vs MI मैच के टॉप-3 मोमेंट्स 1. तिलक वर्मा को किया गया रिटायर्ड आउटलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान तिलक वर्मा उस इंटेंट से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए, जिसकी टीम को जरूरत थी। उन्होंने 23 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए और लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नजर आए, जिसके कारण ही मैनेजमेंट ने उन्हें मैच से बाहर करने का फैसला लिया और मिचेल सैंटनर को भेजा गया। हालांकि, तिलक को रिप्लेस करने वाले मिचेल सैंटनर ने सिर्फ दो गेंदें खेली और दो रन बनाए।
2. नमन धीर का विकेटBatting at 25 off 23 in the run chase, #TilakVarma retired himself out to make way for Mitchell Santner! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Only the 4th time a batter has retired out in the IPL!
Watch LIVE action ➡ https://t.co/nH2UGjQY0t #IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/NJ0C0F8MvL
लखनऊ के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 17 के स्कोर पर दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने चार्ज संभाला, दोनों के बीच 69 रन की अहम साझेदारी हुई। दिग्वेश राठी ने पारी के 9वें ओवर में नमन धीर को क्लीन बोल्ड को लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। नमन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।
3. हार्दिक पांड्या का पांच विकेट-हॉलKnocks over Naman Dhir, brings out his ✍ celebration! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Box-office stuff from Digvesh Rathi 👌
#IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/jkCtfCG98a
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी है। उन्होंने एडेन मार्करम (53), निकोलस पूरन (12), डेविड मिलर (27), आकाश दीप (0) और ऋषभ पंत (2) जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हार्दिक आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट-हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
5/36 - Best bowling figures for #HardikPandya in T20s 👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Watch LIVE action ➡ https://t.co/nH2UGjQY0t #IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/niQf8ANDbC
You may also like
ITC Share: आईटीसी कंपनी का बिग मूव; इस फ्रोजन पैकेजिंग फूड कंपनी का किया अधिग्रहण, मंडे को शेयर भरेगा उड़ान !
Trump Claims Victory: Vietnam Agrees to Zero Tariffs on U.S. Goods Amid Trade Tensions
बुरा समय हुआ समाप्त ,05 अप्रैल को बदलेगा इन राशियो का भाग्य
शारीरिक संबंधों की आवृत्ति और उम्र बढ़ने का चौंकाने वाला संबंध
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?