आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी इन दिनों ऑक्शन की तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ऑक्शन से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। डीसी ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंजाइजी ने मंगलवार को ये खबर साझा की। मुनाफ 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
मुनाफ पटेल के करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने किया है। उन्होंने 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 35, 86 और 4 विकेट लिए हैं। उन्हें आईपीएल का भी अपार अनुभव है। वह राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 74 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।
आपको बता दें कि, दिल्ली ने मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में ऑलराउंडर अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड प्लेयर अभिषेक पोरेल का नाम है। डीसी ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। पंत डीसी के कप्तान थे। पंत अब ऑक्शन में उतरेंगे और उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में किए तीन बड़े बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स ने एक महीने के अंदर सपोर्ट स्टाफ में तीन बड़े बदलाव किए हैं। डीसी ने 17 अक्टूबर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमांग बदानी को हेड कोच जबकि वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया था। 47 वर्षीय बदानी ने फ्रेंचाइजी में रिकी पोंटिंग की जगह ली। भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है।
भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। डीसी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। उन्होंने एक बार आईपीएल फाइनल खेला है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में दिल्ली की कप्तान कौन होगा और उनके अंडर में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
You may also like
मणिपुर में फिर हिंसा: केंद्रीय बल के दो हजार और जवान भेजे गए
महाराष्ट्र चुनाव से बड़ी खबर, कांग्रेस ने ठोका सीएम पद पर दावा, दिग्गज बोले- MVA जीते तो…
AirPort Tips- क्या एयरपोर्ट आपका सामान खो गया हैं, तो चिंता नहीं iPhone करेगा सामान ढूंढने में मदद
'बटेंगे तो काटेंगे' महाराष्ट्र में 'नो एंट्री', योगी के नारे पर बीजेपी की दिग्गज महिला नेता ने जताई आपत्ति
SA vs IND Highlights: वर्मा ने धोया तो अर्शदीप ने लगाया जीत का तिलक... इन 5 सूरमाओं के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर