IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला सोमवार, 5 मई को राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के चलते दूसरी पारी का खेल शुरू ही नहीं हो पाया और फिर मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़े।
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच के बाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दूसरी ओर, हैदराबाद का सपना चूर-चूर हो गया है। पिछले सीजन की रनरअप इस साल टॉप-4 में जगह बनाने से चूक गई। टीम 11 मैचों में तीन जीत, 7 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त आठवें स्थान पर है। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली की टीम अब कैसे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
IPL 2025: कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम?दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अगर DC अपने आने वाले तीन मैचों में से एक भी हार जाती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि तीन से ज्यादा टीमों के 17 से ज्यादा अंक न हों। ऐसी स्थिति में भी दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
अगर DC अपने बचे हुए तीन मैचों में से दो हार जाती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि GT, PBKS और MI में से कोई एक अपने बचे हुए सभी लीग मैच बड़े अंतर से हार जाए। ऐसी स्थिति में, दिल्ली के पास 15 अंकों के साथ में चौथे स्थान पर रहने का मौका होगा।
वहीं, अगर DC अपने अगले तीन मैच हार जाता है, तो वह 13 अंकों के साथ सीजन खत्म करेगा, और उनके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि पहले से ही चार टीमें – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस – 14 अंक हासिल कर चुकी हैं।
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी तीन लीग मैच8 मई, पंजाब किंग्स के खिलाफ, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
11 मई, गुजरात टाइटंस के खिलाफ, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 मई, मुंबई इंडियंस के खिलाफ, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
You may also like
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे, बर्फ काटकर बनाया जा रहा पैदल मार्ग
अजमेर अग्निकांड में घायल गुजरात की महिला ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या पांच हुई
'लाल परी' की शूटिंग पर बोले तरुण मनसुखानी, 'सितारों की एनर्जी गाने में हुईं महसूस'
झारखंड के सीएम हेमंत ने रांची में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल के साथ देश-राज्य के मुद्दों पर की चर्चा
मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद उज्जैन में भी सामूहिक 'लव जिहाद' का प्रकरण सामने आया, सात आरोपित हिरासत में लिए गए