Next Story
Newszop

IPL 2025: तो क्या मयंक यादव जल्द जुड़ने जा रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से? युवा तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Send Push
Mayank Yadav (Image Credit- Twitter X)

लखनऊ सुपर जायंट्स फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, उनको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इंडिया टुडे के एक सूत्र ने बताया कि मयंक यादव अब अपनी चोट से बेहतर हो चुके हैं और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ते हुए देखा जाएगा।

पिछले सीजन मयंक यादव ने सिर्फ चार ही मैच खेले थे, लेकिन उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

मयंक यादव को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इंडिया टुडे के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब मयंक यादव खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है और उनको लेकर अंतिम कॉल लखनऊ सुपर जायंट्स कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत करने के बाद ही लिया जाएगा।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लखनऊ ने अभी तक आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच में हार मिली है। टीम के 8 अंक है और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।

LSG आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी

अभी तक इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन मयंक यादव के टीम से जुड़ने के बाद उनका गेंदबाजी लाइनअप अब और भी मजबूत जाएगा। इस सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। भले ही एक बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हो, लेकिन उन्होंने कप्तानी बेहतरीन तरीके से की है।

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स को आप अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज यानी 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 अप्रैल को मैच खेलेगी। मयंक यादव भी जल्द से जल्द लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में जुड़ने के लिए बेताब होंगे।

Loving Newspoint? Download the app now