दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी गुजराती में बात करते हुए एक-दूसरे को परेशान करते नजर आ रहे थे। वहीं मैच के बाद भी अक्षर और हार्दिक के बीच की पक्की दोस्ती देखने को मिली और उसी से जुड़ी एक चीज वायरल हो रही है।
अक्षर पटेल को लगा हार के बाद एक और झटकादूसरी ओर अक्षर पटेल को दिल्ली टीम के एक बाद एक और बड़ा झटका लगा है, ये झटका को उनको खुद की गलती के कारण लगा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है, उनपर ये जुर्माना ओवर-रेट बनाए रखने के लिए लगाया गया है और पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इस सीजन में कई कप्तान अभी तक ये गलती कर चुके हैं और हार्दिक को इस गलती के कारण एक बार बैन भी हो चुके हैं।
हार्दिक और अक्षर के बीच जब हुआ किस्सा “KISS” का*हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के बीच है काफी ज्यादा ही पक्की दोस्ती।
*इस पक्की दोस्ती का नजारा MI बनाम मैच के बाद देखने को मिला।
*जब हार्दिक ने हाथ मिलाने के बाद अक्षर के गाल पर की एक Kiss।
*वहीं फैन्स ये नजारा देख काफी ज्यादा खुश हो गए और वायरल हुआ वीडियो।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस टीम का नाम IPL की सबसे सफल टीमों में आता है, ये टीम कई बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि, शुरूआत में इस टीम को लगातार हार मिली। लेकिन फिर टीम ने दमदार कमबैक कर खिताब जीता है, इस बार भी फैन्स को टीम से कुछ ऐसी उम्मीदें हैं और दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद ये उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है बाकी के मुकाबलों में।
You may also like
आचार्यकुलम् में स्वयं को गढ़ने की मिलती है दीक्षा: रामदेव
बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सप्ताहभर खुला रहेगा प्रयाग पोर्टल
शूरा फिर से बनने जा रही हैं मां? क्लिनिक के बाहर अरबाज खान हाथ थामकर ले जाते दिखे तो सबकी निगाहें कपल पर थमी
Korba News: हादसे के 48 घंटे बाद बरामद हुए 5 लापता शव, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी था पिकअप, कई लोगों ने तैरकर बचाई थी जान
पटना में निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन