इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का पांचवा दिन ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर बेहद रोमांचक होने वाला है। इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट में के 5वें दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। लेकिन, भारत के पास केवल 6 विकेट ही हाथ में है
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया कमालदूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई। भारतीय खेमे को जीत के लिए दूसरी पारी में 193 रनों का टारगेट मिला, जिसे देखकर कई विशेषज्ञ भारत को आसन जीत मिलने का दावा करने लगे। हालांकि, इंग्लैंड ने बहुत बेहतरीन गेंदबाजी और सटीक फील्ड प्लेसमेंट का प्रदर्शन करते हुए भारत को चौथे दिन के खेल के अंत तक 58 रनों के स्कोर पर चार विकेट हासिल कर लिए।
लॉर्ड्स की पिच पर कुछ गेंदें अनियमित उछल रही हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल नहीं माना जा रहा है। बस बल्लेबाजों को चाहिए कि वह पॉजिटिव सोच के साथ बल्लेबाजी करें। पांचवें दिन के खेल में भारत को इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। लेकिन, नई गेंद इंग्लैंड के लिए अभी भी उम्मीद बरकरार रखेगी।
इंग्लैंड के पक्ष में दिख रहा है मैच- मांजरेकरपूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विश्लेषक संजय मांजरेकर ने कहा कि, तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत को विजेता मान रहे थे। लेकिन, चौथे दिन के बाद हालात इंग्लैंड के पक्ष में पलट गए हैं।
उन्होंने कहा, “कल मुझे पूरी तरह यकीन था, कि भारत यह मैच हार ही नहीं सकता। केवल इंग्लैंड ही हार सकता था या फिर मैच ड्रॉ हो सकता था। लेकिन, अब मुझे लगता है कि इंग्लैंड फेवरेट है। मैं कहूंगा 70-30 से इंग्लैंड के पक्ष में, सिर्फ इसलिए क्योंकि गेंद अभी भी नई और कड़ी है। हमने देखा कि, सुबह के सत्र में जब भारत में गेंदबाजी की तब यह पिच नई गेंद पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।”
संजय ने आगे कहा कि, अगर इंग्लैंड को स्पिनर शोएब बशीर पर निर्भर होना पड़ा, तो भारत की जीत का प्रतिशत बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, भारत को यह मैच जीतने के लिए पंत और केएल राहुल को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।
You may also like
देशी कंपनी के ऐलान से चीन में 'हाहाकार', रेयर अर्थ पर दिया 'मुंह तोड़ जवाब', दुनिया हैरान
ज्यादा सैलरी, PR का लंबा इंतजार...ब्रिटेन के स्किल वर्कर वीजा में बड़े बदलाव, किन बातों का रखें ख्याल
'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए 'ओटीटी एक्टर' का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी
लॉर्ड्स टेस्ट: पांचवें दिन के पहले सेशन में भारत ने गंवाए चार विकेट, लंच तक स्कोर- 112/8
ओडिशा: छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार