एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि इस बार 8 देशों के बीच खेले जाने वाला मल्टीनेशन टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। तो वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए, इस बार एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, भारतीय टीम अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एक रोमांचक मैच खेला जाएगा।
खैर, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एशिया कप के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग 11 का चयन किया है। लेकिन, इरफान ने अपनी इस टीम में आरसीबी को आईपीएल 2025 में चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले जितेश शर्मा को जगह नहीं दी है। साथ ही इरफान ने रिंकू सिंह को भी नहीं चुना है।
इरफान पठान ने चुनी भारत की मजबूत प्लेइंग 11एशिया कप के लिए इरफान ने जिस भारतीय टीम का चयन किया, उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल के हाथों में होगी। तो, तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा, चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिर पांचवें नंबर पर इरफान ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रखा है।
इसके अलावा इरफान ने टीम में दो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल का चयन किया है। तो वहीं, स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव व वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। साथ ही टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इरफान ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दी है।
एशिया कप के लिए इरफान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
You may also like
खुद मेहनत करें, रिसर्च करें और नई सोच के साथ आगे बढ़ें – बीजेपी सांसदों को PM मोदी की सीख
नमक का महत्व: स्वास्थ्य और ज्योतिष में भूमिका
हिंदुस्तान जिंक ने किया दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च
चावल के शौकीन` जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना
22 सितंबर का काउंटडाउन: किराना और वितरकों की कमी ने मचाई खलबली