(Image Credit-Instagram)
IPL के इस सीजन में फैन्स को MI टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है। इस बीच हार्दिक एक दम टेंशन फ्री हैं, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिला है और वो अपने खास लोगों के साथ Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने खास पोस्ट शेयर किया रोहित शर्मा के लिएठीक 14 साल पहले यानी की साल 2011 में आज ही के दिन रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था, ऐसे में इस खास मौके पर MI के सोशल मीडिया पर हिटमैन के लिए खास पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट मे शामिल है रोहित की Animated तस्वीर और साथ ही उनके पास रखी है की 5 ट्रॉफी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-14 साल पहले मुंबई के लड़के ने हिटमैन बनने के लिए MI से यात्रा शुरू की थी। दिन 2011 में रोहित शर्मा ने ब्लू एंड गोल्ड में अपना डेब्यू किया था।
MI टीम की टेंशन छोड़ Chill कर रहे हैं हार्दिक पांड्या*MI टीम के कप्तान हार्दिक ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टाग्राम पर।
*जहां इन नई तस्वीरों में हार्दिक नजर आए अपने और क्रुणाल के बेटे के साथ में।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने खास बच्चों के साथ पूल में Chill कर रहे थे।
*क्रुणाल ने भी किया पोस्ट पर कमेंट, वहीं कैप्शन में लिखा-Water babies।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मुंबई टीम के खाते में अभी तक सिर्फ एक जीत आई है और चार हार आई है, ऐसे में अब इस टीम का आगला मैच 13 अप्रैल के दिन है। इस दिन MI टीम के सामने DC की चुनौती होगी और ये मैच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा, वैसे इस समय गजब की लय में चल रही है और मुंबई टीम के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है।
You may also like
Weather Update April 15: IMD Issues Rain Alert in Multiple States, Scorching Heat Continues in Delhi, North India
असम में रंगाली बिहू की धूम: नववर्ष और कृषि समृद्धि का उत्सव
नए घर में गाय का अजीब मंजर: मोंटाना की अनोखी घटना
Petrol Diesel Price: जाने राजस्थान में आज क्या भाव हैं पेट्रोल डीजल का, कीमतों में नहीं हुआ हैं कोई....
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना