मुंबई टीम इस सीजन में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके बाद भी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या एक दम Chill मूड में हैं। जिसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला है, ऐसे में उसी से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और वीडियो में हार्दिक टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी के साथ मस्ती करते नजर आए।
हार्दिक पांड्या ने जब अक्षर पटेल से की गुजराती में बातचीतदिल्ली टीम के सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, वीडियो में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल गुजराती में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक ने अक्षर से पूछा- क्या ये विकेट पाटा है क्या, इस पर अक्षर ने कहा कि- मैं खुद यहां पहली बार खेल रहा हूं। हार्दिक ने आगे कहा कि-तुम्हें पहले से पता होना चाहिए, तो अक्षर बोले- पहले पता होना चाहिए क्या मतलब होता है और इस हार्दिक ने बोला- तुम्हारा घरेलू मैदान है ये। आखिरी में दिल्ली के कप्तान ने बोल दिया- तुम्हें पता होना चाहिए पिच के बारे में, तुम लोगों ने हम से पहले अभ्यास किया है।
अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की मजेदार बातचीत
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*IPL 2025 में आज दो मैच हैं, पहला मैच राजस्थान और RCB के बीच था।
*दूसरे मैच में का सामना मुंबई में होगा, ये मैच दिल्ली में खेला जाएगा।
*MI टीम का इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा है और ये टीम 4 मैच हार चुकी है।
*DC टीम गजब लय में चल रही है और ये टीम लगातार 4 मैच अपने नाम कर चुकी है।
दूसरी ओर IPL 2025 में अभी तक रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जहां वो हर मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में सभी की नजर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर होगी और देखना होगा की ये खिलाड़ी क्या पुरानी लय में लौट पाता है या नहीं।
You may also like
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव, जांच में जुटे अधिकारी
Ashok Gehlot ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा-पंजाब सरकार की प्राथमिकता...
नीतीश कुमार के आवास तक मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार, कहा 'लाठीचार्ज नहीं, नौकरी चाहिए'
PM Modi: जाने कौन हैं रामपाल कश्यप जिन्हें खुद पीएम मोदी ने अपने हाथों से पहनाएं जूते, थपथपाई पीठ भी....video हो रहा....
राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 58 लोगों की मौत