Top News
Next Story
Newszop

LLC 2024: Morne van Wyk ने रैना की टीम के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, चौके से ज्यादा लगाए छक्के

Send Push
Morne van Wyk (Image Credit- Twitter X)

Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन जारी है। तो वहीं टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज 22 सितंबर, रविवार को टोयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स (Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats) के बीच खेला जा रहा है।

तो वहीं जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पूर्व साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी Morne van Wyk ने सुरेश रैना की अगुवाई वाली टोयम हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी है।

बता दें कि खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शाॅट खेलते हुए चौकों और छक्कों की बारिश की। साथ ही उन्होंने अपना शतक 60 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए। 45 वर्ष की उम्र में क्रिकेटर द्वारा खेली गई इस पारी की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ देखने को मिल रही है।

टोयम हैदराबाद बनाम गुजरात ग्रेट्स मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टोयम हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम के लिए सुरेश रैना ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए, तो गुरकीरत सिंह मान ने 26 और पीटर ट्रेगो ने 36* रनों का योगदान दिया।

इसके बाद जब गुजरात ग्रेट्स टोयम हैदराबाद से मिले 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज Morne van Wyk ने 69 गेंदों में 115* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।इसके अलावा टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 21 और लेंडल सिमंस ने 20 रन बनाए, जबकि यशपाल सिंह 13* रन बनाकर नाबाद रहे।

तो वहीं यह जारी टूर्नामेंट में रैना की अगुवाई वाली टोयम हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है। इस हार को भुलाकर वे अपने आगामी मैच में शानदार प्रदर्शन कर, वापसी करने की ओर देखेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now