पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ना सिर्फ भारतीय टीम के बल्कि दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाज, फील्डर व ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। हालांकि, 15 अगस्त 2020 को रैना के क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, अब तक टीम इंडिया को दूसरा रैना नहीं मिला है।
रैना बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से ना जाने टीम इंडिया को कितने ही मैचों में जीत दिलवाई। खैर, हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने उस दूसरे खिलाड़ी के नाम के बारे में बताया है, जो टीम इंडिया के लिए अगला रैना बन सकता है। तो आइए आपको इस खिलाड़ी के बारे में जानकारी देते हैं:
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला सुरैश रैनाक्रिकेट जगत में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, हाल में ही शुभंकर मिश्रा के साथ एक यूट्यूब पाॅडकास्ट करते हुए नजर आए हैं। इस पाॅडकास्ट में रैना ने क्रिकेट के अलावा बाकी चीजों पर भी बात की। जब इस शो पर उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया में उनके जैसा अगला खिलाड़ी कौन हो सकता है, तो रैना ने अभिषेक शर्मा का नाम लिया।
साथ ही उन्होंने कहा पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को बहुत सिखाया है और उनकी मेंटरिंग की है। 24 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेकर रैना ने इस पाॅडकास्ट पर कहा- “अभिषेक शर्मा। मुझे उनका खेलने का तरीका बहुत पसंद है, वह निडर है। युवी पा ने उन्हें बहुत ट्रेन किया है।”
एशिया कप में एक्शन में नजर आएंगे अभिषेकगौरतलब है कि युवा खिलाड़ी का चयन 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है। अभिषेक एशिया कप के 17वें सीजन में शुभमन गिल या फिर संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
भारत एशिया कप में अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाएगा।
You may also like
पुलिस दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं, पुलिस कर्मियों के साहस और समर्पण को किया नमन
बेटी को है ऐसी बीमारी की उसे अकेला छोड़ने को मजबूर हुआ पूरा परिवार
कोलकाता में मौसम का बदला मिज़ाज : जुलाई में रिकॉर्ड, अगस्त में किल्लत
लौंग, लहसुन और हल्दी का मिश्रण रखता है बीमारियों से दूर
JKSSB JE परीक्षा फिर से स्थगित, जानें कारण और अगली तिथि