Next Story
Newszop

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर दिखे रोहित शर्मा, MI ने शेयर किया खास पोस्ट

Send Push
Rohit Sharma During Practice Session (Photo Source: X)

भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके ठीक बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जिसने क्रिकेट जगत को बड़ा झटका दिया। दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट और आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

इस बीच, हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखे, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के बाद 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है। इसलिए रोहित मुंबई इंडियंस की ओर से दमखम दिखाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में खूब अभ्यास कर रहे हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘We Ro Again’ हिटमैन वानखेड़े स्टेडियम में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखे और साथ ही काफी फोकस भी नजर आए।

यहां देखें रोहित शर्मा की प्रैक्टिस की तस्वीरें-

क्या मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस पहला मुकाबला 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है। इससे पिछले मुकाबले में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

मुंबई इंडियंस अगर अपने बचे हुए दो लीग मैच बड़े अंतर से जीत जाती है और एक से ज्यादा टीम 18 से ज्यादा अंकों के साथ टॉप-4 पर नहीं पहुंचती है, तो वह टॉप-2 में जगह बना सकती सकती है। अभी तक, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 11 मैचों के बाद 16 अंक हैं और अगर वे अपने बचे हुए तीन लीग मैचों में से दो जीत जाते हैं, तो उनके 20 अंक हो जाएंगे, जिसकी बराबरी मुंबई नहीं कर सकता।

वहीं, अगर टीम आखिरी दो में से एक मैच हार जाती है तो उन्हें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर हार्दिक पांड्या की टीम आखिरी दोनों मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now