और मिचेल स्टार्क के बीच एक अलग ही पंगा चलता है, जिसका आगाज BGT से हुआ था। वहीं अब दोनों का सामना IPL में भी हुआ, दूसरी ओर राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच हुए मैच के बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यशस्वी ने इस दिग्गज गेंदबाज की सभी के सामने तारीफ कर दी।
मिचेल स्टार्क ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थीजी हां, के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी, जहां पहले उन्होंने RR टीम को आखिरी ओवर में रन नहीं बनाने दिए और उसका नतीजा ये रहा कि मैच सुपर ओवर तक गया। फिर सुपर ओवर में भी मिचेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी की और RR टीम को 11 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने कुछ ही गेंदों पर सुपर ओवर को खत्म कर मैच अपने नाम कर लिया।
यशस्वी मजबूर हो गए मिचेल स्टार्क की तारीफ करने पर*यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक ही ओवर में 19 रन जड़े थे।
*बाद में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच दिल्ली की झोली में डाला था।
*मैच के बाद एक वीडियो आया सामने, जिसमें यशस्वी ने स्टार्क को कहा-Legend।
*दोनों मिले गले और पूछा हाल-चाल, यशस्वी ने स्टार्क को बोला-अच्छी गेंदबाजी की आपने।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, IPL 2025 में फैन्स को राजस्थान टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहां इस टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेल लिए हैं, लेकिन टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और बाकी के 5 मैच टीम हारी है। जिसके बाद टीम के लिए प्लेऑफ की गणित काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है। वैसे अंक तालिका पर इस समय 10वें स्थान पर CSK की टीम है, ये टीम भी कुल 5 मैच हार चुकी है इस सीजन में।
You may also like
नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर, गिरफ्तारी की मांग, बोले- 'ISI एजेंट जैसा काम, फांसी हो जाती'
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ⤙
ये सब्जी कैंसर, बवासीर के मस्से और पथरी गला देती है। देती है सफेद बालो से निजात ⤙
Haier 1 Ton 5 Star AC Now at ₹19,495 During Amazon Summer Sale: Smart Cooling at an Unbeatable Price
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान