Next Story
Newszop

IPL 2025: जानें अभी तक आईपीएल में सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टाॅप-3 टीमों के बारे में

Send Push
IPL 2025 (Image Credit- Twitter X)

का जारी 18वां रोमांचक सीजन इस समय सभी 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, अभी तक कुछ टीमों के बीच क्रिकेट फैंस को लास्ट बाॅल थ्रिलर देखने को मिले हैं। तो कई बार मैच में, टीमों ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है।

दूसरी ओर, कुछ टीमों ने शानदार फील्डिंग कर मैच में जान झोंकी है, तो वहीं कुछ ऐसी भी टीम रही हैं, जिनका फील्डिंग स्तर इस साल औसत से भी खराब रहा है। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको जारी सीजन में ऐसी ही टाॅप तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिल्डिंग इस सीजन अभी तक खराब रही है। तो आइए इन टीमों के बारे में जानते हैं:

3. गुजरात टाइटंस

आईपीएल के जारी सीजन में सबसे ज्यादा खराब फील्डिंग करने के मामले में गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि मैदानी फील्डिंग के अलावा, जारी सीजन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टाइटंस ने कुल 12 कैच छोड़े हैं। खबर लिखे जाने तक वह जारी सीजन में सबसे खराब फील्डिंग करने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

2. राजस्थान राॅयल्स

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर डेब्यू आईपीएल सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स मौजूद है। बता दें कि जारी सीजन में राजस्थान राॅयल्स की मैदानी फील्डिंग संतोषजनक नजर नहीं आई है। कल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पांच खिलाड़ियों के कैच छोड़े थे, अगर वे यह कैच पकड़ लेते, तो शायद इस मैच परिणाम कुछ और होता। जारी सीजन में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल 13 कैच खबर लिखे जाने तक छोड़ दिए हैं।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। जारी सीजन में चेन्नई की फील्डिंग एक चैंपियन टीम की तरह नजर नहीं आई है। बता दें कि धोनी की अगुवाई वाल सीएसके इस सीजन कुल 14 कैच छोड़ चुकी है, और आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा खराब फील्डिंग करने वाली टीमों में से भी एक है। मैदानी फील्डिंग में भी सीएसके के खिलाड़ियों ने प्रभावित नहीं किया है।

Loving Newspoint? Download the app now