सालों से IPL में टीम की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे है, लेकिन इस सीजन के शुरूआती मैचों में संजू बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे और विकेटकीपर की भूमिका में नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन अब वो दमदार वापसी करने जा रहे है, जिसके लिए उन्होंने खास अभ्यास किया है मैदान पर।
अभी तक कैसा रहा राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन?में अभी तक राजस्थान रॉयल्स टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और दो में हार मिली है। इस दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग ने की थी, लेकिन अब संजू सैमसन को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में संजू इस सीजन में पहली बार कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। ऐसे में देखना होगा की, क्या संजू का अनुभव टीम में बड़ा बदलाव लेकर आएगा या नहीं।
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले खास तैयारी की संजू सैमसन ने*राजस्थान रॉयल्स का आज पंजाब से मैच है, संजू करेंगे कप्तानी और विकेटकीपिंग।
*ऐसे में इस मैच से पहले संजू ने किया खास अभ्यास, टीम के इंस्टा पर आया वीडियो।
*पूरी लय के साथ विकेटकीपिंग करता दिखा ये खिलाड़ी, नजर आई पहले जैसी तेजी ।
*साथ ही इस दौरान संजू ने कोच को बोला तारीफ करने को, खुद का ही बढ़ाया हौसला।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हर सीजन में फ्लॉप रहने वाली टीमें इस IPL में टॉप पर कायम है, वहीं साल 2024 का फाइनल खेलने वाली SRH टीम के हाल खराब है। SRH टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है और बाकी के तीन मैचों में टीम हारी है। ऐसे में हैदराबाद की टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर है, तो 9वें स्थान पर राजस्थान की टीम है। वैसे पहले स्थान पर इस समय पंजाब की टीम है और इस टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं।
You may also like
40°C के पार जाएगा पारा, 3 दिन लू का अलर्ट; दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी….
पति को नशीली चाय पिला पड़ोसी बनाने लगी संबंध. जोश-जोश में पकड लिया गला फिर… ⁃⁃
अभी अभीः कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के साथ बड़ा हादसाः मच गया कोहराम….
नीदरलैंड में मिली 1000 साल पुरानी सोने की मूर्ति का रहस्य
ब्राजील की नेलोरे गाय की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड