Next Story
Newszop

यूएई में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद फैसला

Send Push
image

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाकी बचे 8 मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया है और जल्द ही तारीख और वेन्यू का ऐलान किया जाएगा।

गुरुवार (8 मई) को करांची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन स्टेडियम परिसर में ड्रोन गिरने के बाद आपातकालीन बैठक की गई, जिसके बाद शेड्यूल बदलने का फैसला लिया गया।

ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से यूएई के लिए रवाना भी हो चुके है। बता दें कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे।

2016, 2017 और 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग यूएई में ही खेली गई थी।

पाकिस्तान सुपर लीग के बाद बांग्लादेश की टीम को पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आना है, जिसकी शुरूआत 25 मई से होगी। फिलहाल इस सीरीज को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now