Next Story
Newszop

Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ 89 रनों की पारी खेल रच दिया बड़ा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Send Push
image

Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में एक शानदार पारी खेलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, जडेजा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टीम के मुश्किल वक्त में बल्लेबाज़ी करने उतरे जडेजा ने न सिर्फ मोर्चा संभाला, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा दिया।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में ऐसा खेल दिखाया जो सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि क्लास और कॉन्फिडेंस का कॉम्बिनेशन था। उन्होंने 137 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा। सबसे बड़ी बात ये रही कि जब भारत मुश्किल में था, तो जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

आपको बता दें इस पारी से रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने 2000 रन पूरे किए और इसके साथ ही वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। अब जडेजा WTC इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2000 रन बनाए और साथ में 100 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने 41 मैचों की 61 पारियों में अब तक 2000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और उनके नाम 132 विकेट भी दर्ज हैं।

WTC में जडेजा से ज्यादा विकेट सिर्फ अश्विन (195) और बुमराह (161) ने लिए हैं, लेकिन रन बनाने में जडेजा अब भारत के टॉप-5 बैटर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। और अगर ऑलराउंडर्स की बात करें, तो WTC में सिर्फ अश्विन और जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ 1000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं, लेकिन जडेजा इस लिस्ट में अब और भी ऊपर निकल चुके हैं।

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

रोहित शर्मा ndash; 2716 विराट कोहली ndash; 2617 ऋषभ पंत ndash; 2529 शुभमन गिल ndash; 2216* रविंद्र जडेजा ndash; 2000*

Also Read: LIVE Cricket Score

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन ndash; 195 जसप्रीत बुमराह ndash; 161 रविंद्र जडेजा ndash; 132 मोहम्मद सिराज ndash; 102 मोहम्मद शमी ndash; 85

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (210 विकेट, 970 रन) और मिचेल स्टार्क (180 विकेट, 915 रन) के नाम WTC में शानदार गेंदबाज़ी आंकड़े हैं, लेकिन दोनों अभी तक 1000 रन का आंकड़ा पार नहीं पाए हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने भी 31 टेस्ट में 102 विकेट के साथ 983 रन बनाए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now