
India vs England 2nd Test Day 1 Lunch Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नाबाद रहे।
देखें स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल (2) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद जायसवाल और नायर ने पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर ली है। इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे नायर अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। नायर 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की शॉर्ट गेंद पर स्लिप में हैरी ब्रूक को आसान सा कैच थमा बैठे।
A Fantastic Start to the test match!! Live #ENGvsIND Scores @ https://t.co/87PhdZh5bV pic.twitter.com/E7B79yWrs7
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 2, 2025जायसवाल ने सीरीज में दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाया औऱ 69 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने पहले सत्र के अंत तक 1 रन पर नाबाद रहे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर औऱ जसप्रीत बुमराह की जगह नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप टीम में आए हैं। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
You may also like
प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के खिलाफ़ महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज में हुआ पौधरोपण
अवैध प्लॉटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर
गुरुग्राम: धोखाधड़ी से ठगी करने में खाता उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार
सिरसा: एनीमिया उन्मूलन के लिए 31 जुलाई तक जिलाभर में चलेगा अभियान: एडीसी