मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
बुमराह अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक 138 पारियों में 170 विकेट लिए हैं, वहीं मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए हैं।
बता दें कि अनफिट होने के कारण बुमराह कुछ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए नौ मैच में से पांच में से जीत दर्ज की है।
You may also like
मप्र में ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी
इंदौरः एमपी टेक ग्रोथ कांक्लेव की तैयारियां पूर्ण, महापौर-एसीएस ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-दम्पति को दिया आशीर्वाद, भेंट की रामायण
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, खाली कराई 15 बीघा जमीन
कुमारसभा ने दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि