Marnus Labuschagne Hat Trick Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अक्सर ही अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीतते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए ये काम किया है। दरअसल, बीते शनिवार, 6 सितंबर को केएफसी टी20 मैक्स 2025 का फाइनल (KFC T20 Max 2025) खेला गया था जिसमें मार्नस लाबुशेन ने रेडलेंड्स (Redlands) के लिए गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक ली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा वेली की इनिंग के दौरान देखने को मिला। यहां मार्नस लाबुशेन ने रेडलेंड्स के लिए 15वां ओवर करते हुए छठी गेंद पर टी मॉरिस (Tighe Morris) का विकेट झटका और फिर इसके बाद टीम के लिए 18वां ओवर करने आए। इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर उन्होंने कैमरून बॉयस और टॉम हैलियन का विकेट चटकायाऔर ऐसे केएफसी टी20 मैक्स 2025 के फाइनल में हैट्रिक हासिल की।
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने 2.2 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि वो अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और रेडलेंड्स के लिए ओपनिंग करते हुए 10 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।
जान लें कि 31 वर्षीय मार्नस ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टेस्ट में 4,435 रन, 66 वनडे में 1,871 रन और 1 टी20 मैचों में 2 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 23 विकेट भी चटकाए हैं। मार्नस लाबुशेन की हैट्रिक का वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Marnus Labuschagne hat trick? Marnus Labuschagne hat trick! He finished the game off in the KFC T20 Max Final to give Redlands the win over Valleys. Watch the full replay on 7plus: https://t.co/FbUhjSYlqA pic.twitter.com/TdYCcVkoex
mdash; 7Cricket (@7Cricket) September 7, 2025बात करें अगर इस मुकाबले की तो KFC T20 Max Competition 2025 का फाइनल ब्रिसबेन के मैदान पर खेला गया था जहां रेडलेंड्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। रेडलेंड्स के लिए जेमी पियरसन ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 50 गेंदों पर 102 रन ठोके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में वेली की टीम के लिए मैक्स ब्रायंट ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम 17.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 150 रनों पर ऑल आउट होते हुए 41 रनों से ये मुकाबला हार गई।
You may also like
अब महंगे 5G फोन भूल जाइए! Realme P3 Lite 5G में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स बेहद सस्ती कीमत पर
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, जेनरेशन ज़ेड के नेतृत्व वाले मतदान में डिस्कॉर्ड के ज़रिए चुनी गईं
Election Commission's Affidavit In SIR Case : SIR से जुड़ी जनहित याचिका पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाबी हलफनामा, पीआईएल खारिज करने की मांग
India Post का UPI-UPU Integration लाएगा Global Money Transfer में Revolution
एबी डिविलियर्स या एमएस धोनी? राहुल तेवतिया ने बताया अपने फेवरेट फिनिशर के बारे में