Next Story
Newszop

IPL 2025: यशस्वी-संजू की धमाकेदार शुरुआत और पराग की फिनिशिंग, आर्चर की कमाल गेंदबाज़ी से राजस्थान ने पंजाब को उसी के घर में दी 50 रन से करारी शिकस्त

Send Push
image

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के 18वें मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 50 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बेहतरीन साझेदारी के दम पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब 155 रन ही बना सका।

पहली पारी का हाल: जायसवाल-संजू ने रखी मजबूत नींव, रियान पराग ने किया कमाल का फिनिश राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस हारने के बावजूद टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल (67 रन, 45 गेंद) और सैमसन (38 रन, 26 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89रन जोड़कर पंजाब की गेंदबाज़ी को बैकफुट पर ला दिया।

इसके बाद रियान पराग (43* रन, 25 गेंद) ने आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज़ में रन बटोरते हुए टीम को 205/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। ध्रुव जुरेल ने भी अंत में तेज़ 13* रन जोड़े। पंजाब की ओर से फर्ग्यूसन ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए, जबकि यानसेन और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी पारी का हाल: आर्चर-तीक्षणा की घातक गेंदबाज़ी, पंजाब का टॉप ऑर्डर ढेर 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्य को चलता किया, और उसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन भेजकर पंजाब की कमर तोड़ दी।

इसके बाद संदीप शर्मा और महिश तीक्षणा ने भी कहर बरपाया। नेहाल वढेरा (62 रन) और मैक्सवेल (30 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट, संदीप और तीक्षणा ने 2-2 विकेट झटके। हसरंगा और कार्तिकेय को भी 1-1 सफलता मिली।

पंजाब की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और मैच 50 रन से गंवा दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ 9वें स्थान से छलांग लगाते हुए 7वें स्थान पर जगह बना ली है। वहीं, पंजाब किंग्स को इस सीजन की पहली हार मिली है, और टीम अंकतालिका में दूसरे से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है।

Loving Newspoint? Download the app now