PAK vs AFG 1st T20I Highlights: यूएई टी20 ट्राई सीरीज़ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से मात दी। कप्तान सलमान अली आगा की नाबाद 53 रनों की पारी और हारिस रऊफ़ के चार विकेट पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे। राशिद ख़ान की 16 गेंदों में 39 रन की तूफ़ानी पारी अफ़ग़ानिस्तान को जीत नहीं दिला सकी।
शुक्रवार(29 अगस्त) को शारजाह में खेले गए यूएई टी20 ट्राई सीरीज़ 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराकर सीरीज़ का शानदार आग़ाज़ किया। इस मैच में कप्तान सलमान अली आगा और तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ पाकिस्तान के स्टार बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 182/7 रन बनाए। शुरुआत में साहिबज़ादा फ़रहान (21 रन, 10 गेंद) ने तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई, लेकिन सईम अयूब (14) और फ़ख़र ज़मान (20) बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। 83/4 पर संकट में फंसी टीम को कप्तान सलमान अली आगा ने संभाला। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन (3 चौके, 3 छक्के) जड़े। मोहम्मद नवाज़ (21 रन, 11 गेंद) और फ़हीम अशरफ़ (14 रन, 5 गेंद) ने आख़िरी ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 182 तक पहुँचाया।
अफ़ग़ानिस्तान के लिए फ़रीद अहमद ने 2 विकेट लिए, जबकि राशिद ख़ान, मुजीब, उमरज़ई और नबी ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने पावरप्ले में तेज़ शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज़ (38 रन, 27 गेंद) ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम ने 10 ओवर तक 85/2 रन बना लिए थे। लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया और टीम 143 पर ढेर हो गई। राशिद ख़ान ने 16 गेंदों में 39 रन (5 छक्के) ठोककर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ़ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4/31 विकेट लिए। शाहीन अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़ और सूफ़ियान मुकीम को 2-2 विकेट मिले।
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला`
(समीक्षा) मोदी की जापान यात्रा : भारत के लिए एक मज़बूत और लाभकारी अध्याय
जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले कांग्रेस ने स्लैब कम करने की मांग की
हर घर जल हर घर नल योजना धराशायी,औरैया सदर ब्लाक का इकवालपुर गांव प्यासा
असम में जारी रहेंगी बेदखली कार्रवाई, कट्टरपंथी एजेंडा को नहीं होने देंगे सफल : मुख्यमंत्री