
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (22 अगस्त) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भी शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें स्पिनर केशव महाराज ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
यह पहली बार है जब दो विदेशी टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी।सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच में रविवार (24 अगस्त) को खेला जाएगा।
You may also like
"मराठी नहीं आती?" - कार से टक्कर के बाद हुए विवाद में MNS कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा
भारत की सड़कों पर असली मुकाबला किससे? Uber के CEO ने लिया एक ऐसा नाम जो सबको चौंका गया
मुख्यमंत्री ने नगांव में राज्य के पहले एडीटीसी और एडीटीटी का किया उद्घाटन
ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित
अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान: कार्रवाई में 10 लाख का जुर्माना वसूल की 26 बसें जब्त