Next Story
Newszop

TRT vs MNR Dream11 Prediction, The Hundred 2025: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, ये 5 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल

Send Push
image

Trent Rockets vs Manchester Originals Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला मंगलवार, 19 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप जोस बटलर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 463 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और फटाफट फॉर्मेट में 8 सेंचुरी और 95 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13,244 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि ये दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा समय में भी गज़ब की फॉर्म में है और द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम के लिए 5 मैचों में 47.25 की औसत और 136.95 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बना चुके हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मार्कस स्टोइनिस या रचिन रविंद्र का चुनाव कर सकते हो।

TRT vs MNR Dream11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन बल्लेबाज - फिल साल्ट, रचिन रविंद्र ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), रेहान अहमद गेंदबाज़ - लॉकी फर्ग्यूसन, जोश टंग, नूर अहमद, स्कॉट करी, सन्नी बेकर।

TRT vs MNR Dream11 Prediction, TRT vs MNR Dream11 Team, Trent Rockets vs Manchester Originals Fantasy Team, Fantasy Cricket Tips, The Hundred 2025, TRT vs MNR Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Trent Rockets vs Manchester Originals

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Loving Newspoint? Download the app now