Next Story
Newszop

8 साल बाद टेस्ट में लौटे डॉसन और अपने दूसरे ही ओवर में शिकार कर लिया सेट यशस्वी जायसवाल का; देखिए VIDEO

Send Push
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की वापसी में एक खास मोड़ तब आया, जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लंबे समय बाद लौटे डॉसन ने अपना असर दिखाया। भारत का युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संभलकर खेल रहा था, लेकिन इस स्पिनर की एंट्री ने मैच का रुख बदलने का माहौल बना दिया। बुधवार, 23 जुलाई से खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लंच तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी की और तीन अहम विकेट झटके। इनमें सबसे अहम विकेट आया 41वें ओवर में, जब आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे लियाम डॉसन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डॉसन को हल्की ड्रिफ्ट मिली। जायसवाल फ्रंट-फुट निकाल कर डिफेंड करने आए, लेकिन गेंद हल्के से बल्ले का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई। जायसवाल ने 107 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी इस अर्धशतकीय पारी को बडी पारी में तबदील नहीं कर पाए। VIDEO: Well worth the wait, Daws Jaiswal caught by Brook off Dawson pic.twitter.com/b7H3zXAcXy mdash; England Cricket (englandcricket) July 23, 2025 मैच की बात करें तो लंच तक बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाने के बाद दूसरे सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी की और भारत के तीन अहम विकेट झटके, जिसके चलते टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 149 रन रहा। साई सुदर्शन (26*) और ऋषभ पंत (3*) क्रीज पर डटे रहे। इंग्लैंड के लिए डॉसन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। टीमें इस मैच के लिए भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज। Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
Loving Newspoint? Download the app now