IPL 2025 MI vs DC Mid-innings: सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73) की शानदार फॉर्म जारी रही, वहीं नमन धीर ने 8 गेंदों में 24 रन की तेज़ पारी खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के गेंदबाज़ आखिरी दो ओवरों में बुरी तरह महंगे साबित हुए।
वानखेड़े स्टेडियम में खेलेजा रहेIPL 2025 के63वेंमैच मेंटॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने जरूर कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन वो भी 21 रन से आगे नहीं जा सके।
सूर्यकुमार यादव एक छोर संभाले रहे और बीच के ओवरों में तिलक वर्मा (27 रन) के साथ मिलकर पारी को स्थिरता दी। दोनों ने मिलकर 50 रन की साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार ने कुछ बेहतरीन चौके-छक्के भी लगाए।
तिलक वर्मा के आउट होने के बाद कप्तानहार्दिक पंड्या फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बना पाए। हालांकि अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार का अनुभव और नमन धीर की तूफानी बल्लेबाज़ी ने दिल्ली की गेंदबाज़ी की पोल खोल दी।
19वें और 20वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने कुल 48 रन बटोरे। नमन धीर ने 8 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 43 गेंदों में 73 रन की पारी खेली।
दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए, लेकिन आखिरी ओवरों में उनकी और चमीरा की खूब पिटाई हुई। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 1 विकेट लिया और सबसे किफायती रहे।
टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंस:रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर्स:कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू। दिल्ली कैपिटल्स:फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर्स:केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल।
You may also like
Micromax ने AI स्टोरेज चिपसेट के लिए नया ज्वाइंट वेंचर MiPhi स्थापित किया
सोलर सिस्टम से बिजली बिल में कमी और पर्यावरण की सुरक्षा
शादी के बाद खुलासा: मौलवी की पत्नी निकली पुरुष
अदाणी ग्रुप के लिए सकारात्मक बदलाव: ट्रंप ने रिश्वतखोरी कानून पर लगाई रोक
कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर में नूडल्स का अनोखा प्रसाद