साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (2 सितंबर) से लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में दाएं हाथ के युवा गेंदबाज सोनी बेकर को शामिल किया गया है, जो अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे।
22 साल बेकर के इस गेंदबाज ने हाल के महीनों में अपने काउंटी, इंग्लैंड लायंस और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें अपनी पहली इंटरनेशनल टीम में जगह मिली है।
उनके अलावा तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स है, वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर आदिल रशीद है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल,विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद औऱ सन्नी बेकर।
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान