CSK vs DC Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला शनिवार, 05 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और CSK के लिए 3 मैच खेलते हुए टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 116 रन बना चुका है। गौरतलब है कि गायकवाड़ के पास 148 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो लगभग 40 की औसत से 4990 रन अपने नाम कर चुके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस या रचिन रविंद्र का चुनावकरसकतेहो।
CSK vs DC Dream11 Team
विकेटकीपर - केएल राहुल बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल गेंदबाज़ - मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
You may also like
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…….
सबसे अमीर होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी इस कार को खरीदने में हैं नाकामयाब,जानिए इस कार की कीमत ⁃⁃
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उंगलियों में गांठ लगाने का चैलेंज, 80 फीसदी हुए फेल, आप में है दम? ⁃⁃
HBO की 'The Last of Us' में Ellie के किरदार में बदलाव की झलक
UPI यूजर्स सावधान! 1 फरवरी से ब्लॉक होंगे ये ट्रांजेक्शन, नहीं माने तो होगा नुकसान ⁃⁃