Next Story
Newszop

कप्तान के शतक के दम पर इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में टीम इंडिया को हराया, वैभव सूर्यवंशी समेत कोई नहीं जड़ सका पचास

Send Push
image

India U19 vs England U19 2nd ODI: कप्तान थॉमस रीव (Thomas Rew ) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने सोमवार (30 जून) को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे यूथ वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 47 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद थॉमस और रॉकी फ्लिंटॉफ ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।

थॉमस ने 89 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत के लिए आरएस अंबरीश ने 4 विकेट, हेनिल पटेल और युधाजित गुहा ने 2-2 विकेट, वहीं कनिष्क चौहान ने 1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता के बाद भारत की अंडर 19 टीम ने 49 ओवर में 290 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ गोल्डन डक होकर पवेलियन लौटे। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धसतक नहीं बना पाया

टॉप स्कोरर रहे विहान मल्होत्रा ने 68 गेंदों में 49 रन, राहुल कुमार ने 47 गेंदों में 47 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों में 45 रन, कनिष्क चौहान ने 40 गेंदों में 45 रन और अभिज्ञान कुंडु ने 41 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में एएम फ्रेंच ने 4 विकेट, जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले।

Loving Newspoint? Download the app now