Prasidh Unwanted Record: टीम इंडिया के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने अभी तकउम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बर्मिंघम टेस्ट में तो उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई गेंदबाज़ अपने नाम नहीं करना चाहेगा।
प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने लंबे समय से समर्थन दिया है, खासकर उनकी तेज़ रफ्तार और हिट-द-डेक गेंदबाज़ी क्षमता के चलते। लेकिन 29 वर्षीय कर्नाटक के इस गेंदबाज़ ने अब तक टेस्ट में खुद को साबित नहीं किया है। दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अब तक उनकी लाइन-लेंथ और इकॉनमी दोनों पर सवाल उठते रहे हैं।
बर्मिंघम में खेले जारहे दूसरे टेस्ट में जब लग रहा था कि प्रसिद्ध लय में लौट सकते हैं, तभी इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने उनकी बुरी तरह धुनाई कर दी। पारी के 32वें ओवर में स्मिथ ने एक ओवर में ही 23 रन ठोक डाले जो साल 2000 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे महंगे ओवर्स में से एक है।
भारत की ओर से 2000 के बाद टेस्ट में सबसे महंगे ओवर:
27 रन ndash; हरभजन सिंह vs पाकिस्तान, लाहौर (2006) 25 रन ndash; मुनाफ पटेल vs वेस्टइंडीज, बासेटर (2006) 24 रन ndash; कर्ण शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड (2014) 23 रन ndash; प्रसिद्ध कृष्णा vs इंग्लैंड, बर्मिंघम (2025) 22 रन ndash; इरफान पठान vs पाकिस्तान, फैसलाबाद (2006)इतना ही नहीं बर्मिंघम टेस्ट में लंच तक प्रसिद्ध ने 8 ओवर में 61 रन लुटाए, वो भी बिना विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बाद उनका टेस्ट इकॉनमी रेट 5.28 हो गया है जो कि टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में 500 या उससे ज़्यादा गेंद फेंकने वाले किसी भी तेज़ गेंदबाज़ का सबसे खराब इकॉनमी रेट है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटेस्ट क्रिकेट में सबसे खराब इकॉनमी रेट (कम से कम 500 गेंदें फेंकी हों):
5.28 ndash; प्रसिद्ध कृष्णा (भारत) 4.77 ndash; वरुण एरॉन (भारत) 4.66 ndash; ज़हीर खान (अफगानिस्तान) 4.63 ndash; आमेर जमाल (पाकिस्तान) 4.59 ndash; नाहिद राणा (बांग्लादेश)You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा