Next Story
Newszop

ENG vs ZIM: जो रूट इतिहास रचने से 28 रन दूर, 148 साल में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड

Send Push
image

Joe Root Test Record: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की टीम के बीच 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और यह एक चार दिवसीय टेस्ट मैच होगा। बता दें कि 22 साल बाद दोनों टीम इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेलेंगी।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि रूट ने अभी तक जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

13000 टेस्ट रन

रूट ने अभी तक खेले गए 152 टेस्ट मैच की 278 पारियों में 50.87 की औसत से 12972 रन बनाए हैं। अगर वह 28 रन बना लेते हैं तो148 साल के टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

रिकी पोंटिंग- 13378 रन

जैक कैलिस- 13289 रन

राहुल द्रविड़- 13288 रन

जो रूट- 12972 रन

सबसे धीरे 13 हजार रन

रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीरे 13000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे। जिन भी खिलाड़ियों ने जो टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, उन्होंने उससे कम पारियां खेली थी।

सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन

सचिन तेंदुलकर- 266 पारी

जैक कैलिस- 269 पारी

रिकी पोंटिंग- 275 पारी

राहुल द्रविड़- 277 पारी

21000 इंटरनेशनल रन

Also Read: LIVE Cricket Score

रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 361 मैच की 474 पारियों में 20724 रन बनाए। अगर वह 276 रन और बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 21000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now