KL Rahul Record: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में केएल राहुल ने एक ही मैच में दो बड़े मील के पत्थर हासिल कर टीम इंडिया के लिए राहत की सांस दी। सीरीज में 2-1 से पिछड़ी भारत टीम के लिए राहुल की लगातार रन बनाने की फॉर्म बेहद अहम है। इस पारी ने न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के कुछ खास रिकॉर्ड्स की लिस्ट में भी शामिल कर दिया। टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने शनिवार, 26 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अपने करियर के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस मैच में राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9,000 रन पूरे किए और इंग्लैंड की धरती पर 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले सुनील गावरस्कर के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बन गए। 33 साल के राहुल को इस मैच से पहले यह मुकाम हासिल करने के लिए 60 रन चाहिए थे। पहली पारी में उन्होंने 98 गेंदों पर 46 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में दबाव के बीच सावधानी से बल्लेबाज़ी करते हुए यह माइलस्टोन हासिल किया। राहुल अब 219 इंटरनेशनल मैचों में 9,000 रन पूरे कर चुके हैं, जिसमें उनका औसत 39+ का है। इसमें उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट में राहुल के 62 मैचों में 3,716+ रन हैं, वनडे में 85 मैचों में 3,043 रन और टी20आई में 72 मैचों में 2,265 रन शामिल हैं। Most International runs for India 34,357 Sachin Tendulkar (782 Inns) 27,599 Virat Kohli (617 Inns) 24,064 Rahul Dravid (599 Inns) 19,700 Rohit Sharma (532 Inns) 18,433 - Sourav Ganguly (485 Inns) 17,092 MS Dhoni (523 Inns) 16,892 - Virender Sehwag (431 Inns) 15,593 pic.twitter.com/vdzU5n4vE1 mdash; All Cricket Records (Cric_records45) July 26, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreराहुल के लिए यह सीरीज अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज साबित हो रही है, क्योंकि उन्होंने पहले ही 400+ रन पूरे कर लिए हैं और लगातार शानदार योगदान दे रहे हैं। उनकी यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ है और टीम को वापसी की सख्त जरूरत है।
You may also like
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स