Next Story
Newszop

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के पास इंग्लैंड की धरती पर महारिकॉर्ड बनाने का मौका, सिर्फ महान गैरी सोबर्स ही कर पाए हैं ये कारनामा

Send Push
India vs England 4th Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास बुधवार (23 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।  जडेजा ने इंग्लैंड में खेले गए 14 टेस्ट की 27 पारियों में 40.95 की औसत से 942 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 104 रन रहा है। अगर वह 58 रन औऱ बना लेते हैं तो इतिहास रच देंगे।  सोबर्स ने इंग्लैंड नें नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है।  मौजूदा सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। छह पारियों में 109 की औसत से 327 बना चुके बैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 89 रन बनाए हैं। उन्होंने लगातार चार पारियों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। हालांकि गेंदबाजी में उनके खाते में 3 ही विकेट आए हैं।  बता दें कि लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए थे। वह दुनिया के तीसरे चौथे खिलाड़ी बने, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरलतब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगै है। मैनचेस्टर में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज बराबर करने पर होंगी। 
Loving Newspoint? Download the app now