Next Story
Newszop

चार मवेशी चोर भेजे गये न्यायिक हिरासत में

Send Push

गोलाघाट (असम), 16 (हि.स.)। गोलाघाट जिले के खुमटाई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चार मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि खेत में चर रहे मवेशियों को चुरा कर बेचने के आरोप में खुमटाई के हिमांशु शेखर गोगोई, पार्थ प्रतीम गोगोई, ताजुद्दीन अली और अजहरुद्दीन अली को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार सभी युवक अच्छे घराने से ताल्लुक रखते हैं। घटना के संबंध में कमल कुर्मी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी 24/2025 धारा 303 (2) /3(5) बीएनएस के तहत सभी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अच्छे घर से ताल्लुक रखने वाले युवकों द्वारा मवेशी चोरी किए जाने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now