WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। देश में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हैकर्स के लिए भी व्हाट्सएप एक ऐसा जरिया है, जिसके जरिए वे लोगों से ठगी करते हैं। ऐसे में WhatsApp सिक्योरिटी को लेकर सतर्क रहें। कई बार साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के WhatsApp अकाउंट हैक कर लेते हैं। वे अकाउंट्स हैक हैक करने के नए तरीके खोजते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है। लेकिन मोबाइल में कुछ संकेत के जरिए आप जान सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुआ है या नहीं।
1 WhatsApp के हैक होने के संकेत:
—आपके बिना जानकारी के मैसेज भेजे जाना।
—प्रोफाइल पिक्चर या स्टेटस में बदलाव।
—अनजान ग्रुप्स में शामिल होना।
2 लिंक्ड डिवाइसेज:
—WhatsApp का अनजान डिवाइस पर एक्टिविटी का नोटिफिकेशन।
—'Linked devices' सेटिंग्स में अनजान डिवाइस दिखना।
3 लॉगिन प्रॉब्लम्स:
—अचानक अकाउंट से लॉग आउट होना।
—बिना मांगे वेरिफिकेशन कोड मिलना।
अकाउंट हैक होने की स्थिति में क्या करें?
—WhatsApp सेटिंग्स में जाकर 'Linked devices' को चेक करें।
—अनजान डिवाइस से लॉग आउट करें।
—अगर लॉग आउट हो गए, तो अपने नंबर से दोबारा रजिस्टर करें।
—इससे बाकी डिवाइसेज लॉग आउट हो जाएंगे।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन:
—इसके लिए Settings → Account → Two-step verification → Enable पर जाएं। यह आपके अकाउंट में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ता है।
—अगर अकाउंट हैक हुआ हो तो दोस्तों और परिवार को सूचित करें ।
—फोन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें।
फोन प्रोवाइडर से संपर्क करें:
—SIM स्वैप का शक हो तो तुरंत अपने प्रोवाइडर से बात करें।
—सूझबूझ और एक्टिव तरीके से कदम उठाकर आप अपने WhatsApp अकाउंट के हैक होने के रिस्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
Read More
You may also like
इस साल मॉनसून कब आएगा? बारिश का सच उड़ेगा होश!
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ⁃⁃
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ⁃⁃
हर महीने 9,999 की SIP से 9 साल में कितना कमाएं? गणित उड़ा देगा होश!
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ⁃⁃