Top News
Next Story
Newszop

शेख़ हसीना की सरकार गिरने के बाद क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान क़रीब आ रहे हैं?

Send Push
Getty Images शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में संबंधों की नई आस?

सन 1971 के इतिहास को सामने रखते हुए अगर देखा जाए तो बांग्लादेश और पाकिस्तान का संबंध हमेशा से ही एक संवेदनशील विषय रहा है.

शेख़ हसीना वाजिद की पार्टी अवामी लीग के दौर में दोनों देशों के संबंध, ख़ासतौर पर युद्ध अपराध के मुक़दमों के मामले में और ख़राब हुए.

लेकिन शेख़ हसीना की सरकार के ख़ात्मे के बाद होने वाले बहुत से बदलावों की तरह दोनों देशों के संबंधों में आ रहे बदलाव के बारे में भी चर्चा हो रही है.

हाल ही में बांग्लादेश में एक संगठन ने 11 सितंबर को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बरसी भी मनाई.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो क्या पाकिस्तान के बारे में बांग्लादेश की कूटनीति में भी कोई बदलाव आएगा? पाकिस्तान की बांग्लादेश में कितनी दिलचस्पी है और पाकिस्तान से बेहतर संबंधों की बदौलत बांग्लादेश को क्या फ़ायदा हो सकता है?

कई देशों की तरह पाकिस्तान ने भी प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को देश का चीफ़ एडवाइज़र तैनात किए जाने पर बधाई दी. बांग्लादेश में पाकिस्तान का दूतावास भी काफी सक्रिय है.

बांग्लादेश में तैनात पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने वर्तमान सरकार के सलाहकारों से मुलाक़ात की.

इसके अलावा उन्होंने ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं से भी मुलाक़ात की.

शहबाज़ शरीफ़ ने दी बधाई image RAHAT DAR/EPA-EFE/REX/Shutterstock शहबाज़ शरीफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बांग्लादेश के 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस के साथ होने वाली बातचीत में दोतरफ़ा संबंधों को और बेहतर बनाने में दिलचस्पी दिखाई.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़ोहरा बलोच ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि पाकिस्तान ने हमेशा बांग्लादेश के बारे में सकारात्मक रवैये को प्राथमिकता दी है.

उन्होंने कहा, “कभी-कभी समस्याएं भी आई हैं लेकिन जब उन समस्याओं का हल निकालने और संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छा हो तो हम आपसी हित में आगे बढ़ने के सभी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.”

बांग्लादेश के मशहूर लेखक फ़हाम अब्दुल सलाम की राय है कि पिछले 15 सालों में बांग्लादेश की सरकार ने पाकिस्तान के संबंध को भारत की नज़रों से देखा और दोनों देशों के बीच संबंध सन 1971 के इतिहास के आसपास ही घूमता रहा है.

बांग्लादेश की पाकिस्तान से ‘माफ़ी’ की मांग image Getty Images बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान (फ़ाइल फ़ोटो)

1971 के क़त्ल-ए-आम पर माफ़ी बांग्लादेश में हमेशा से एक महत्वपूर्ण विषय रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान कई बार इस बारे में बात कर चुके हैं लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक ऐसा कुछ नहीं हो सका.

इस बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़ोहरा बलोच की राय है कि सन 1971 का तकलीफ़देह इतिहास दोनों देशों में मौजूद है लेकिन यह समस्या दोनों देशों के नेताओं ने हल कर लिया और इस बारे में 1974 में एक समझौता भी हुआ.

1971 के युद्ध के बाद उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति याह्या ख़ान को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा लेकिन उसके बाद ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो के सत्ता में आने के बावजूद दोनों देशों के बीच कड़वाहट खत्म न हो सकी.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिश के बाद सन 1974 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता एक दूसरे के देश के दौरे पर आए.

23 फ़रवरी 1974 को उस समय के प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने लाहौर में शेख़ मुजीबुर्रहमान का स्वागत किया. इस अवसर पर पाकिस्तान में बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी बजाया गया. इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान बांग्लादेश को औपचारिक रूप से मान्यता दे चुका था.

फिर उसी साल जून में ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने भी बांग्लादेश का दौरा किया. इस अवसर पर ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने कहा, ''पाकिस्तानी जनता आपके फ़ैसले का सम्मान करती है और पाकिस्तान सरकार बांग्लादेश की संप्रभुता व स्वतंत्रता को स्वीकार करती है.''

बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के बीच अप्रैल 1974 में एक त्रिपक्षीय समझौता भी हुआ जिसके अनुसार ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने बांग्लादेश की जनता से अनुरोध किया कि वह उन्हें (पाकिस्तान को) माफ़ कर दें और अतीत को बुलाकर आगे बढ़ें.

शेख़ मुजीबुर्रहमान की ओर से भी अतीत को भूलकर एक नई शुरुआत करने का ज़िक्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की आर्काइव रिपोर्ट में भी मिलता है.

image Reuters ज़ुल्फिकार अली भुट्टो से गले मिलते शेख़ मुजीबुर्रहमान

मुमताज़ ज़ोहरा बलोच ने बताया कि उस समय दोनों नेताओं की दूरदर्शिता ने दोनों देशों को बेहतरी और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया.

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी उस घटना के बाद पैदा हुई और वह बांग्लादेश के लोगों का बहुत सम्मान करती है. इसलिए 50-60 साल बाद इस विषय को दोबारा उठाने की ज़रूरत नहीं.''

सन 2002 में उस समय पाकिस्तान के सैनिक राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी ढाका का दौरा किया और 1971 की घटनाओं पर 'अफ़सोस' जताया लेकिन बांग्लादेश में इसे औपचारिक माफ़ी के तौर पर नहीं देखा जाता.

1971 के युद्ध में जान गंवाने वाले बुद्धिजीवी मुनीर चौधरी के बेटे आसिफ़ मुनीर भी महसूस करते हैं कि माफ़ी या पाकिस्तान को शर्मिंदा करने के मामले पर ज़ोर देने की ज़रूरत नहीं.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तानी जनता 1971 के बारे में अलग राय रखती है लेकिन ऐसा नहीं कि वह इस बारे में दुखी नहीं है.

आसिफ़ मुनीर ने कहा, ''1970 के दशक में भी पाकिस्तानी कलाकारों और लेखकों ने बांग्लादेश के लिए आवाज़ उठाने की कोशिश की.''

फ़हाम अब्दुल सलाम ने सन 1998 में पाकिस्तान के दौरे के अपने अनुभव की कहानी सुनाई.

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर को बताया कि वह बांग्लादेश से आए हैं तो ड्राइवर ने उनसे माफ़ी मांगी.

''उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर 1971 के लिए माफ़ी मांगी. मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ.''

फ़हाम अब्दुल सलाम यह भी स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान में बांग्लादेश के बारे में सबका रवैया एक जैसा नहीं लेकिन उनका मानना है कि पाकिस्तान में एक अपराध बोध ज़रूर मौजूद है.

उन्होंने कहा, ''क्या 1971 या 1972 या उसके बाद पैदा होने वाला कोई बच्चा इन सब बातों का ज़िम्मेदार है? क्या आप अपने दादा के जुर्म के ज़िम्मेदार होंगे?''

संबंधों में सुधार का फ़ायदा क्या होगा? image Getty Images पाकिस्तान के बांग्लादेश के संबंधों को लेकर बहस तेज़

पाकिस्तान ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी की वेबसाइट के अनुसार पाकिस्तानियों ने बांग्लादेश में चमड़े, टेक्सटाइल और गारमेंट्स के क्षेत्र में अरबों डॉलर का पूंजी निवेश कर रखा है.

बांग्लादेश पाकिस्तान से कपास, कपड़ा, केमिकल्स, खनिज, बिजली का सामान और मशीनरी आदि आयात करता है जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश से पटसन और उससे बना सामान, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, कृत्रिम फ़ाइबर, टेक्सटाइल और मेडिकल सामान आयात करता है.

पाकिस्तान के सरकारी आंकड़े के अनुसार सन 2023 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 60 करोड़ 33 लाख डॉलर से ज़्यादा का सामान निर्यात किया जबकि पाकिस्तान से बांग्लादेश को 65 करोड़ 50 लाख डॉलर का सामान निर्यात किया गया.

सन 2019 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 8 करोड़ 30 लाख डॉलर से अधिक का सामान आयात किया.

इससे यह भी पता चलता है कि बांग्लादेश पाकिस्तान से आयात पर बहुत ज़्यादा निर्भर करता है. यह एक बड़ा व्यापारिक घाटा है लेकिन तौहीद हुसैन की राय में यह कोई बड़ी समस्या नहीं.

भारत की चीन पर आयात निर्भरता बहुत अधिक है जबकि अमेरिका या यूरोप को निर्यात बहुत अधिक है. वो समझते हैं कि अर्थव्यवस्था और कारोबार के मैदान में यह सामान्य बातें हैं.

उन्होंने कहा, ''मान लें अगर हम पाकिस्तान से बहुत अधिक रूई ख़रीदेंगे तो पाकिस्तान को सरप्लस मिल जाएगा लेकिन जो कपड़ा हम अमेरिका को निर्यात करते हैं उसके लिए हमें कपास की ज़रूरत है. यह चीजें असल में आपस में जुड़ी हुई हैं.”

फ़हाम अब्दुल सलाम का मानना है कि पाकिस्तान में बांग्लादेश के कारोबार के लिए मौक़े हैं. उन्होंने बांग्लादेश के ब्रांड 'येलो' का उदाहरण दिया जिसके कुछ आउटलेट्स पाकिस्तान में मौजूद हैं.

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में 20 लाख से अधिक बांग्लादेशी रहते हैं और हमें उस मार्केट को भी इस्तेमाल करना चाहिए.''

फ़हाम अब्दुल सलाम की राय है कि अगर दोनों देशों के संबंध सामान्य हो जाएं तो व्यापार के लिए नए अवसर खुलेंगे.

बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के वित्त और व्यापार मंत्रालय के सलाहकार ने भी हाल ही में व्यापारिक संबंधों को मज़बूत बनाने के बारे में बात की है.

मुमताज़ ज़ोहरा बलोच ने भी कहा है कि पाकिस्तान व्यापारिक पहलू को महत्व दे रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापार, कृषि, साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में और दोनों देशों की जनता के बीच संबंध पहले ही स्थापित हो चुके हैं.

उनकी यह राय भी है कि 'सार्क' और ओआईसी जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सदस्य के तौर पर भी दोनों देश मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

इसके अलावा विशेषज्ञों ने बीबीसी से बात करते हुए इस बात पर भी ज़ोर दिया कि दोनों देशों की जनता को नज़दीक लाने की ज़रूरत है.

आसिफ़ मुनीर की राय में दोनों देशों में सामाजिक और सांस्कृतिक समानताएं हैं, बांग्लादेश में पाकिस्तान के साहित्य, ड्रामे, फ़िल्मों और लिबास तक को सराहा जाता है.

लेकिन आसिफ़ मुनीर ने कहा कि उन्होंने अपने पाकिस्तान के दौरे के दौरान वहां रह रहे ग़रीब बंगालियों को देखकर यह महसूस किया कि पाकिस्तानी उन्हें नीची निगाह से देखते हैं.

''इसलिए इस सोच को बदलने के लिए बांग्लादेश के लिबरल पहलुओं को उजागर करने की ज़रूरत है.''

मुमताज़ ज़ोहरा बलोच ने भी कहा कि दोनों देशों की जनता, विशेष कर, नौजवान पीढ़ी के बीच दोस्ती है जिसकी बुनियाद पर आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

यात्रा की सुविधाएं image Getty Images पाकिस्तान में बांग्लादेश के 20 लाख नागरिक रहते हैं

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के नागरिकों के लिए वीज़ा फ़ीस ख़त्म कर दी है जिससे सीधी उड़ान शुरू करने में दिलचस्पी का पता चलता है.

पाकिस्तानी छात्र बांग्लादेश के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के लिए जाते हैं और इसी तरह पाकिस्तान में ऐसी जगह हैं जिनको देखने में बांग्लादेशी नागरिक दिलचस्पी रखते हैं.

लेकिन चूंकि बांग्लादेश तीन तरफ़ से भारत से घिरा हुआ है, इसीलिए बांग्लादेशी लोग अक्सर कम ख़र्च की यात्रा या इलाज के लिए भारत जाते हैं.

तौहीद हुसैन कहते हैं कि ऐसा कोई भी बांग्लादेशी नागरिक जो यह समझता है कि पाकिस्तान जाने के बाद भारत जाना मुश्किल हो जाएगा तो वह पाकिस्तान नहीं जाएगा.

एशिया के इस हिस्से में पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण हैं. हालांकि बांग्लादेश के चीन के साथ संबंध अच्छे हैं लेकिन अवामी लीग की सरकार के दौरान भारत को बांग्लादेश के पाकिस्तान के संबंधों के बारे में चिंतित नहीं होना पड़ा.

इन सबके बावजूद बांग्लादेश इस सारी स्थिति में भारत को पूरी तरह नज़रअंदाज़ भी नहीं कर सकता.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now