Next Story
Newszop

अदानी, अंबानी, टाटा... कोई नहीं बच पाया, ये रहीं शेयर बाज़ार में गिरावट की अहम वजहें

Send Push
Getty Images शेयर बाज़ार में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई

अदानी, अंबानी से लेकर टाटा कंपनियों के शेयरों तक. सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में चौतरफ़ा बिकवाली से कोई नहीं बच पाया. शेयर बाज़ार ने ऐसा रंग दिखाया कि हर तरफ़ लाल रंग ही दिखाई दिया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी सवा तीन फ़ीसदी गिर गया, जबकि सेंसेक्स तकरीबन 3 फ़ीसदी का गोता लगा गया.

दरअसल, बाज़ार में इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दुनियाभर में कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाना है. मतलब ये कि जो देश अमेरिकी सामान के इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाते हैं, ट्रंप ने उनके ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगाने का एलान किया है.

इसके बाद चीन समेत कई देशों ने अमेरिका के ख़िलाफ़ नए टैरिफ़ लगाने की घोषणा कर दी. नतीजा ये हुआ है कि ये टैरिफ़ वॉर की शक्ल लेता जा रहा है. शेयर बाज़ारों में डर का माहौल इसलिए है कि निवेशकों को आशंका है कि टैरिफ़ वॉर के नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

image BBC

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

image BBC image BBC

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने भी आशंका जताई है कि राष्ट्रपति ट्रंप के ये कदम अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ के लिए नकारात्मक हो सकते हैं, यहाँ तक कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की गिरफ़्त में आ सकती है.

लौटते हैं भारतीय बाज़ारों पर तो सोमवार को शेयर बाज़ार खुलने के साथ ही धड़ाधड़ शेयरों की बिकवाली होने लगी. बिकवाली का सबसे ज़्यादा असर आईटी कंपनियों पर देखा गया, मेटल स्टॉक्स और फाइनेंशियल स्टॉक्स को भी बिकवाली की मार झेलनी पड़ी. आलम ये रहा कि बाज़ार की उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स और ज़्यादा डराने लगा.

दरअसल, शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव को मापने का इंडेक्स है इंडिया वीआईएक्स. ये भारतीय शेयर बाज़ार की अगले 30 दिनों की अस्थिरता का अनुमान लगाने वाला एक इंडिकेटर है. ये इंडिकेटर निफ़्टी 50 ऑप्शंस की बिड-आस्क कीमतों के आधार पर कैलकुलेट करता है. अगर इंडिया वीआईएक्स ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि बाज़ार में डर और अनिश्चितता अधिक है और यदि वीआईएक्स कम है, तो इसका मतलब बाज़ार स्थिर है.

आइए यहां जानते हैं भारतीय शेयर बाज़ारों के गिरने की पांच वजहें

image BBC वैश्विक बिकवाली image Getty Images

भारतीय बाज़ार जब खुले तो दुनियाभर से जो संकेत मिल रहे थे, उनसे साफ हो गया था कि सोमवार को बाज़ार में भारी गिरावट आएगी. सिर्फ़ भारतीय मार्केट का ही हाल ऐसा नहीं था बल्कि सोमवार को यूरोप और एशिया के बाज़ारों में भी गिरावट हावी रही.

निवेशकों में घबराहट देखी गई और उन्होंने धड़ाधड़ अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए. शेयरों की बड़े पैमाने पर इस बिक्री को ही बिकवाली कहा जाता है.

चाहे वो शंघाई हो, टोक्यो हो या हांगकांग. सब जगह मार्केट इस तरह गिरा जैसा लंबे समय में नहीं देखा गया था. वहीं दुनिया के अन्य बाज़ार में भी ऐसा ही माहौल है.

ट्रंप ने देशों को टैरिफ़ से राहत देने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. ट्रंप ने सोमवार को टैरिफ़ को 'दवाई' करार देते हुए कहा था कि वो दुनिया के स्टॉक बाज़ार में घाटे को लेकर चिंतित नहीं हैं.

ताइवान में सोमवार को ट्रेड के दौरान मार्केट क़रीब 10 प्रतिशत तक गिर गया जबकि जापान में निक्केई सात प्रतिशत तक गिर गया. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाज़ार का सूचकांक एसएंडपी 500 तकरीबन 6 प्रतिशत तक गिर गया था. ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाज़ार में भी दिख रहा है.

image BBC वार्ता के बारे में चीजों का स्पष्ट नहीं होना

ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर हाल में दिए बयानों की वजह से बातचीत से कुछ अच्छे परिणाम निकलने की गुंजाइश निवेशक फिलहाल नहीं देख पा रहे हैं.

ब्रोकरेज़ फ़र्म एमके ग्लोबल ने कहा, "मौजूदा वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में हम मार्केट को डाउन में जाते देख रहे हैं."

निवेश कंपनी वैनगार्ड के एशिया पैसिफ़िक प्रमुख अर्थशास्त्री कियान वांग ने कहा, "एशिया अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ोतरी से उपजे संकट का सामना कर रहा है. भले ही टैरिफ़ को लेकर अभी बातचीत की जगह हो लेकिन टैरिफ़ की ऊंची दर यहां अब बने रहने के लिए है."

वहीं, एशियाई अर्थव्यवस्था में इस बात को लेकर भी डर का माहौल है कि ग्लोबल ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका में ग्रोथ की रफ़्तार कम हो सकती है या मंदी तक आ सकती है. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ऐसी स्थिति में फिर एशियाई निर्यातकों को और परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.

image BBC image BBC ग्रोथ में धीमेपन की आशंका image Getty Images कई विश्लेषकों ने कंपनियों की आय और मुनाफ़े पर नकारात्मक असर दिखने की भी बात कही है

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के इन कदमों से महंगाई बढ़ेगी, कंपनियों की आय और मुनाफ़े पर नकारात्मक असर दिखेगा. क्योंकि अमेरिका एक तरह से दुनिया की आर्थिक धुरी है, इसलिए कंपनियों को इसका आंकलन करने में समय लगेगा कि उन्हें अपना उत्पादन कितना रखना है. कुल मिलाकर आर्थिक ग्रोथ में धीमापन आने की संभावना है.

2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की ट्रंप की घोषणा के बाद चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 34 फ़ीसदी का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की घोषणा की. मतलब ये कि चीन भी 'किसी तरह के समझौते' के लिए तैयार नहीं है और दुनिया ट्रेड वॉर की गिरफ़्त में आती दिख रही है.

रॉयटर्स के मुताबिक, जेपी मॉर्गन ने मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की संभावना 60 फ़ीसदी तक बढ़ गई है. पहले ये अनुमान 40 फ़ीसदी बताया जा रहा था.

जेपी मॉर्गन के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रुस कासमैन ने कहा, "अमेरिका की नई व्यापारिक नीतियां अगर लंबे समय तक जारी रहती हैं तो ये अमेरिका ही नहीं दुनिया की आर्थिक सेहत के लिए ठीक नहीं है और अर्थव्यवस्था मंदी की गिरफ़्त में आ सकती है."

वित्तीय सलाह देने वाली ग्लोबल कंपनी गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अगले 12 महीने में अमेरिका के मंदी में जाने की 45 फ़ीसदी तक आशंका है. वहीं, दूसरी वॉल स्ट्रीट फ़र्म्स ने भी ट्रंप के टैरिफ़ के बाद अमेरिका के मंदी में जाने के अपने अनुमान में संशोधन किया है.

वैसे तो कहा जा रहा है कि भारत पर 'ट्रंप के टैरिफ़' का कम असर ही देखने को मिलेगा, लेकिन अगर मंदी आती है तो भारतीय अर्थव्यवस्था इससे अछूती नहीं रह सकती.

रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने भारत पर 26 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया है, इसके बाद गोल्डमैन सैक्स ने भारत की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान 6.3 फ़ीसदी से घटाकर 6.1 फ़ीसदी कर दिया है.

ब्रोकरेज फ़र्म सिटी का मानना है कि ट्रंप के इन कदमों से भारत की आर्थिक ग्रोथ को 40 बेसिस प्वाइंट्स का असर पड़ सकता है, जबकि क्वांटइको ने आर्थिक ग्रोथ में 30 बेसिस प्वाइंट्स गिरावट की आशंका जताई है.

image Getty Images image BBC विदेशी निवेशकों ने फिर बिकवाली शुरू की image Getty Images विदेशी निवेशकों में बिकवाली का ट्रेंड

नवंबर के बाद भारतीय बाज़ारों में जमकर बिकवाली करने वाले विदेशी पोर्टफ़ोलियो निवेशकों (एफ़पीआई) ने पिछले महीने ही अपनी रणनीति बदली थी और भारतीय शेयर बाज़ारों में ख़रीदारी करना शुरू किया था.

लेकिन ट्रंप की घोषणा ने उन्हें भी अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है.

इस महीने शुक्रवार तक विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 13,730 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ये बिकवाली और तेज़ी पकड़ सकती है अगर भारत अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ टैरिफ़ पर जल्द किसी समझौते पर नहीं पहुंच जाता.

image BBC कंपनियों के कमज़ोर नतीजों की आशंका image Getty Images भारत की आईटी कंपनियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है

जब से ट्रंप ने सत्ता संभाली है, भारत की आईटी कंपनियों के लिए लगातार बुरी ख़बरें आ रही हैं. जानकारों ने आशंका जताई है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी कंपनियों के खराब नतीजों का दौर जारी रह सकता है.

इसके अलावा ब्याज दरों के मोर्चे पर भी निवेशकों में चिंता है. 9 अप्रैल को भारतीय रिज़र्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा है और इस बैठक में ब्याज दरों में कुछ कटौती की घोषणा हो सकती है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now