भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है.
भारत की मेज़बानी में एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. इस बार एशिया कप टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा और टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. एशिया कप 2025 का फ़ाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें 14 सितंबर को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान अगर फ़ाइनल तक पहुंचते हैं तो दोनों टीमों के बीच दो और मुक़ाबले खेले जा सकते हैं.
मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. कांग्रेस-शिवसेना के अलावा कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारत-पाकिस्तान के मैच पर सवाल उठाए हैं.
यूथ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का ऐलान कर दिया गया है. तो फिर पहलगाम हमले में जो लोग मारे गए उनका क्या?"
एशिया कप 2025 की मेज़बानी का अधिकार भारत के पास है. लेकिन मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का आयोजन अनिश्चितता में पड़ गया था.
शनिवार को एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने हैशटैग 'क्रिकेटविन्स' का इस्तेमाल करते हुए एशिया कप के 17वें संस्करण की तारीख़ों की घोषणा की. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कार्यक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
- कांवड़ यात्रा की वो बातें जो कर रही हैं महिला कांवड़ियों को परेशान
- ए2 घी: आम घी से तीन गुना ज़्यादा महंगे इस घी में क्या ख़ास है और ये स्वास्थ्य के लिए कितना फ़ायदेमंद है?
एसीसी की ओर से जारी बयानके मुताबिक़ एशिया कप के 17वें संस्करण में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल के पांच पूर्ण सदस्यों अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे.
पाकिस्तान और भारत के अलावा ग्रुप ए में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल हैं.
9 सितंबर को बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुक़ाबले से टूर्नामेंट का आग़ाज़ होगा.
दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगले चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को फ़ाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.
गुरुवार को ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल की सलाना आम बैठक हुई. इस बैठक के बाद मोहसिन नक़वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. लेकिन उस समय उन्होंने टूर्नामेंट की तारीख़ों या स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की.
शनिवार 26 जुलाई को उन्होंने एशिया कप के 17वें संस्करण के शेड्यूल की घोषणा की.
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था. लेकिन भारत के मुकाबले दुबई में खेले गए थे.
उस वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एक समझौता हुआ था. इस समझौते के मुताबिक अगले तीन सालों तक भारत या पाकिस्तान में ऐसा कोई टूर्नामेंट आयोजित होता है जिसमें दोनों टीमों को हिस्सा लेना हो तो दूसरी टीम के मुक़ाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.
भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. भारत ने 2023 में खेले गए एशिया कप के पिछले संस्करण में श्रीलंका को मात दी थी. एशिया कप का पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
हालांकि साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था. तब फ़ाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीता था.
- अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
- हल्क होगन: रेसलिंग और फ़िल्मों से लेकर ट्रंप के समर्थन तक, जानिए डब्ल्यूडबल्यूई के सुपरस्टार की कहानी
- सलमान मिर्ज़ा कौन हैं, जिनकी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच के बाद सबसे अधिक है चर्चा
सोशल मीडिया पर भारत के एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने पर सवाल उठ रहे हैं.
इंडियन यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया,"आईसीसी ने एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का एलान कर दिया है."
"प्रधानमंत्री ने कहा था आतंकवाद और खेल एक साथ नहीं चल सकता, तो फिर ये सब क्या है? आईसीसी का अध्यक्ष कोई और नहीं गृहमंत्री का बेटा जय शाह है, यानि सब सहमति से हुआ. फिर जो पहलगाम में मारे गए उनका क्या?"
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार के साथ बीसीसीआई पर भी सवाल उठाए हैं.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच पर से जुड़े सवाल पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,"अगर ये मैच होता है तो यह सिर्फ़ सरकार की नहीं बल्कि बीसीसीआई की भी असफलता है. एक तरफ़ कारगिल दिवस पर हम अपनी सेना की वीर गाथा को याद करते हैं. उसी दिन पीसीबी ऐलान करता है कि एशिया कप यूएई में होने वाला है."
"मैं ऑपरेशन सिंदूर के तहत संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी और हमने कहा था कि आतंकवाद के साथ कोई बात नहीं होगी. पहलगाम हमले के आतंकियों को अब तक पकड़ा नहीं गया है. बीसीसीआई कैसे भारत-पाकिस्तान के मैच की अनुमति दे सकता है. सिर्फ़ मैं नहीं बल्कि देश का हर नागरिक इस मैच का विरोध करेगा."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं तो हम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ क्यों खेल रहे हैं?
उन्होंनेकहा,"मेरा स्टैंड साफ़ है, हमें इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी एक-दूसरे के ख़िलाफ़ नहीं खेलना चाहिए. लेकिन सरकार और बोर्ड जो तय करेंगे वही होगा."
- तिरपाल की झोपड़ी से जापान तक: उत्तर प्रदेश की पूजा बनीं राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रतिभा की मिसाल
- सेक्स वर्क में धकेली गई उज़्बेक लड़कियों की आपबीती- बीबीसी की पड़ताल

सोशल मीडिया पर कई भारतीय यूज़र भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध कर रहे हैं.
नमीता बाल्यान नाम की यूज़र ने एक्स पर पोस्ट किया, "एशिया कप 2025 की घोषणा कारगिल विजय दिवस पर हुई. निश्चित रूप से हम अपने बहादुरों के बलिदान या ऑपरेशन सिंदूर के प्रति कोई सम्मान नहीं रखेंगे. क्योंकि प्राथमिकता भारत-पाक मैचों के ज़रिए बेशर्मी से बड़ी रक़म कमाने की है."
वहीं दर्पण नाम के यूज़र ने कहा, "मैंने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में सुना. क्या आप (बीसीसीआई) गंभीर हैं? वह भी कश्मीर में हालिया हमलों के बाद."
धारिया नाम के यूज़र ने लिखा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी मैचों का बॉयकॉट कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई और भारत सरकार को शर्म आनी चाहिए. एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुक़ाबला पहलगाम हमले के पीड़ितों से खेलने जैसा है. भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सभी मैचों का बॉयकॉट करना चाहिए."
हालांकि पाकिस्तान के क्रिकेट फ़ैंस भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का स्वागत कर रहे हैं.
सैयद मुहम्मद उस्मान नाम के एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, "यह देखकर अच्छा लगा कि क्रिकेट को राजनीति पर तरजीह मिल गई है. इस संबंध में किए गए प्रयासों के लिए बीसीसीआई की सराहना की जानी चाहिए."
उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एशिया कप सिर्फ़ भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि नेपाल, भूटान, हांगकांग जैसे छोटे देश भी हैं जो इस आयोजन से मिलने वाले संसाधनों से अपना क्रिकेट सिस्टम चलाते हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
- जब केबीसी के लिए रज़ामंदी देने से पहले अमिताभ बोले- हाँ, मैं साइन करूंगा लेकिन...
- हर दिन मैराथन दौड़ने का एक अनोखा प्रयोग जिससे पता चला दिल की सेहत का हाल
You may also like
किवाड़ नदी में नहाने गए रूपवास के दो किशोरों की डूबने से मौत
वाराणसी नगर निगम 15 अगस्त तक पूरे शहर में विशेष महा सफाई अभियान चलाएगा
राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : हरित भविष्य के लिए लें संकल्प, सुनें प्रकृति की पुकार
पीएम मोदी ने आदि तिरुवथिरई महोत्सव में लिया हिस्सा, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी