राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में करीब 475 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह की शिकायत के बाद राज्य सरकार की संस्था स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2022 से 2024 तक जिम्मेदार व्यक्तियों ने भूमि आवंटन व अन्य विकास कार्यों में नगर पालिका को करीब 475 करोड़ रुपए का वित्तीय नुकसान पहुंचाया है।
राजस्थान के वित्त विभाग की संस्था स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जांच रिपोर्ट में राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है। यह संस्था राज्य के स्थानीय निकायों में वित्तीय अनियमितताओं व अनियमितताओं का ऑडिट करती है। रिपोर्ट का खुलासा करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता पीयूष लावटी ने बताया कि नाथद्वारा नगर पालिका में वर्ष 2022-23 व 23-24 के दौरान करीब 475 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।
नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं
जांच में भूमि आवंटन, नियमन, नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। इससे नगर पालिका और राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि हुई है। इसमें कई नामी संस्थाओं के नाम सामने आए हैं। इसके बाद शहर में इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
गलत तरीके से जमीन हस्तांतरित की गई
ऑडिट में सामने आया कि नगर पालिका ने शहर के लालबाग स्थित रोडवेज बस स्टैंड की जमीन मंदिर मंडल से किराए पर ली थी। बाद में नगर पालिका ने इस मंदिर मंडल की जमीन को गलत तरीके से एक संस्था को हस्तांतरित कर दिया। मनोरंजन पार्क के लिए अतिरिक्त जमीन के आवंटन में नगर पालिका को 231.52 करोड़ का घाटा हुआ।
नगर आयुक्त ने कहा- यह एक नियमित प्रक्रिया है
इसी तरह स्विस चैलेंज पद्धति का उल्लंघन और निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने की बात भी ऑडिट में सामने आई है। वहीं मॉडल बस टर्मिनल के निर्माण में 20.69 करोड़ का राजस्व घाटा उठाना पड़ा। नाथद्वारा नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने ऑडिट को रूटीन प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह एलएफएडी स्थानीय ऑडिट की प्राथमिक रिपोर्ट है। इसमें मिराज ग्रुप समेत अन्य संस्थाओं के नाम बताए गए हैं।
You may also like
Met Gala 2025: शाहरुख, प्रियंका, कियारा और दिलजीत ने बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर छाए बॉलीवुड सितारे
अंधेरा होते ही इस मंदिर में कोई नहीं करता प्रवेश, 900 साल पहले दिया गया श्राप है वजह 〥
हरियाणा पंजाब में होगी आज बरसात, देश में प्री-मॉनसून की एंट्री, अलर्ट
Rajasthan: गुढ़ा का गहलोत पर निशाना, महेश जोशी को बताया छोटी मछली, पूर्व सीएम के खिलाफ मेरे पास तमाम सबूत
खिलौने थे इनके लिए जहरीले सांप, हजारों को बचाया, लेकिन एक गलती से खत्म हो गई जिंदगी