चूरू में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एनएच 52 पर झंकार होटल के पास एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है।
कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर झंकार होटल के पास नाकाबंदी की गई थी। गुजरात नंबर के एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। ट्रक में एक बॉक्स की आड़ में अवैध शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक से 24 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दादा भाई उमर भादरका (37) और नयूम हुसैन कुरैशी (24) हैं। दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब और ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया, डीएसटी प्रभारी अमर सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
You may also like
चाहे अस्थमा हो या गठिया, चाहे लिवर हो गया हो डैमेज या फ़ैल हो गई हो किडनी, सबका एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये हरी सी दिखने वाली सीख'
दही-किशमिश से बना ये घरेलू नुस्खा पुरुषों के लिए है बेहद लाभकारी, जानिए फायदे और बनाने का तरीका'
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, विधायक ने किया हस्तक्षेप
होटल के कमरे में छिपे कैमरे की पहचान कैसे करें