Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! 200 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, जाने कैसे लगी आग ?

Send Push

बूंदी जिले में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बड़गांव पंचायत क्षेत्र में दोपहर को अचानक आग लग गई और 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। सबसे पहले बड़गांव मुख्य मार्ग के पास एक खेत में आग लगी। तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। करीब 200 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई।

किसानों ने फसल को बचाने के काफी प्रयास किए। कुएं के सबमर्सिबल पंप से पानी डाला। पानी के टैंकर बुलाए। दवा छिड़कने वाले उपकरणों से भी आग बुझाने का प्रयास किया। किसानों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई शुरू करवाई। फिर दमकल को बुलाया। बूंदी और नैनवां से दो दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

किसान बेबस होकर अपनी फसल को जलता हुआ देखते रहे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वकील मस्तराम मीना ने बताया कि जिस जमीन पर आग लगी, वह चंद्रशेखर शर्मा और उनके परिवार की है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग में करीब 150 से 180 बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसान को भारी नुकसान हुआ है।

Loving Newspoint? Download the app now