धौलपुर में एनएच-123 पर सैंपऊ कस्बे के बाईपास पर कदम खंडी हनुमान मंदिर मोड़ पर ईको कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको कार बाइक से टकराकर खेत में जा गिरी और तीन बार पलटी खा गई। हादसे में ईको सवार 5 लोग और बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।
सभी घायलों को पहले सैंपऊ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सुरेश चंद ने बताया कि वह गुजरात के भरूच में अपने भाई के परिवार के साथ रहता है। गांव में चाचा की मौत की खबर मिलने पर वह भरतपुर बस स्टैंड से ईको किराए पर लेकर गांव जा रहा था। सैंपऊ बाईपास पर मोड़ के पास अचानक हाईवे पर एक बाइक आ गई और दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में ईको सवार सुरेश, संजय, संजय की पत्नी प्रीति और उनके बच्चे सृष्टि और प्रियांशु घायल हो गए। बाइक सवार सुमन पाराशर और उसका बेटा रुआल भी घायल हो गए।थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Beauty Tips: संतरे के छिलके का इस प्रकार करेंगे उपयोग तो बढ़ जाएगी चेहरे की चमक
Video: मन्नत पूरी करने के लिए दहकते अंगारों पर चल रहा था शख्स, फिसला पैर और गिरा मुँह के बल, दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल
इस दिन राजस्थान के झुंझुनू पहुंचेंगे CM भजनलाल शर्मा, यमुना जल परियोजना समेत इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत से घबराई सरकार, डराने के लिए सीबीआई को भेजा : दुर्गेश पाठक
भीलवाड़ा में वैन से टकराई कार, हादसे में जिंदा जलने से चालक की मौत