सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने इसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे नोट बदलने आए थे। सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया- सलूंबर थाना प्रभारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की।
इस दौरान एक कार को रुकवाकर जांच की गई तो उसमें नोटों की गड्डियां मिली। पुलिस ने मामले में कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। नोटों की गिनती करने पर कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए की 73 गड्डियां मिली। कुल रकम करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी। एसपी ने बताया- कार में कुछ खाली कागजों के साथ केमिकल भी मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने नांदेड़ निवासी पद्मावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया- कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का रहने वाला है और मुंबई में कारोबार करता है।आरंभिक पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया- हम नोट बदलने आए हैं। बदले में हमें कीमत का 12 प्रतिशत मिल रहा था।थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- अवैध रूप से पुराने नोट ले जाते पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' 〥
अमृत से कम नहीं है, इसके रामबाण इलाज के बारे जानकर कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे' 〥
फैटी लिवर से अब डरने की जरूरत नहीं, वजन घटाने की दवा होगी रामबाण
भगवान शिव के 19 रुद्र अवतारों का रहस्य जानकर हो जायेंगे हैरान
बेहद ही गुणकारी होता है कपूर का तेल, एक चम्मच तेल से दूर भगाएं ये रोग, जानें इससे जुड़े लाभ' 〥