जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चरते समय जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से 6 दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर व अन्य असुरक्षित विद्युत संरचनाओं के कारण जमीन में पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं तो एक-एक कर सभी करंट के संपर्क में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पंचायत सरपंच ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर में कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
ढीले तारों के बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत इसी क्षेत्र में शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली के ढीले व लटकते तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पशुओं की मौत के रूप में सामने आया है।
You may also like
Rishabh Pant ने सिर्फ 24 इनिंग में दिया करिश्मे को अंजाम, तोड़ा Tim Southee का बड़ा रिकॉर्ड
सोलंग वैली में भारी बारिश से मलबा आया, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रांची, गढ़वा हुए रवाना
काइली पेज का आकस्मिक निधन: वयस्क फिल्म उद्योग की चमकती सितारे की कहानी